चारो पीठो के शंकराचार्य,अधर्म का तांडव बंद कराने को सामने आये,अरुण गोविल के निवेदन पे

All Type news: इस वेब सीरीज ''तांडव' में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को गलत दिशा मे पहुंचाने के लिए निर्देशक अली अब्बास जफर के माफी मांगने के बावजूद मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। रामायण धारावाहिक के श्रीराम की रूल निभाने वाले अरुण गोविल ने इस विवाद में चारों पीठों के शंकराचार्य को एक साथ आने का आग्रह किया है। गोविल ने दिन मंगलवार को ट्वीट किया, क्रिएटिव फ्रीडम के नाम का सहारा लेकर हो रहे अधर्म तांडव को रोकने के लिए आवश्यक है कि उत्तम महा गुरु का दर्जा प्राप्त चारो पीठों के शंकराचार्य इकत्रित होकर आगे आएं और सभी हिंदुओं को एक समूह में बांधकर उन्हें अपनी धर्म ,संस्कृति और अधिकारों की सुरक्षा के लिए जागरूक करें। इस दरमिआन अभिनेत्री कंगना रणौत ने भी अपने ट्वीट हैंडल पर वेब सीरीज के निर्देशक पर निशाना बनाया है। उन्होंने ट्वीट मे कहा कि क्या उनमें अल्लाह का भी मजाक उड़ाने की जिगर है। गिरफ्तार में लिए गए भाजपा विधायक विधायक राम कदम अपने सपोर्टर के साथ घाटकोपर के पुलिस थाने में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे, प...