चारो पीठो के शंकराचार्य,अधर्म का तांडव बंद कराने को सामने आये,अरुण गोविल के निवेदन पे
गोविल ने दिन मंगलवार को ट्वीट किया, क्रिएटिव फ्रीडम के नाम का सहारा लेकर हो रहे अधर्म तांडव को रोकने के लिए आवश्यक है कि उत्तम महा गुरु का दर्जा प्राप्त चारो पीठों के शंकराचार्य इकत्रित होकर आगे आएं और सभी हिंदुओं को एक समूह में बांधकर उन्हें अपनी धर्म ,संस्कृति और अधिकारों की सुरक्षा के लिए जागरूक करें।
इस दरमिआन अभिनेत्री कंगना रणौत ने भी अपने ट्वीट हैंडल पर वेब सीरीज के निर्देशक पर निशाना बनाया है।
उन्होंने ट्वीट मे कहा कि क्या उनमें अल्लाह का भी मजाक उड़ाने की जिगर है।
गिरफ्तार में लिए गए भाजपा विधायक
विधायक राम कदम अपने सपोर्टर के साथ घाटकोपर के पुलिस थाने में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे, परन्तु इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। पुलिस के हिरासत करने के बाद राम कदम ने ट्वीट किया, हमारी आवाज लोगो तक ना पहुंचे इस लिए महाराष्ट्र सरकार ने हमें एवं कुछ राम भक्तों को गिरफ्तार किया है। किस-किस की आवाज दबाओगे। जिन लोगो ने देवताओं को अपमानित किया वे एयर कंडीशन बंगले में रहते है और इंसाफ मांगने वाले लोग जेल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें