Sardar Udham Singh , जिसने भारत देश की मिट्टी की खाई थी कसमे , लंदन मे पहुंचकर किया था अंग्रेजों का सीना छलनी

All Type news विकी कौशल ( Vicky Kaushal ) की अगामी फिल्म ' सरदार उधम ' का ट्रेलर ( Sardar Udham Trailer ) जैसे रिलीज़ हुआ एक बार फिर लोग अपने देश के लिए अपनी जान पर खेलने वाले क्रांतिकारी शूरवीर को यादो को जाहेने बिठा रहे हैं । सरदार उधम की जिंदगी के बारे मे बनी इस फिल्म में विकी कौशल एक बार फिर जांबाज देशभक्त की अभिनय निभाते नजर आ रहे हैं । आगे हम जानेगे , कौन थे उधम सिंह , जिन्होंने हर देशवासियों का सिर और सीना गर्व से चौड़ा हो जाता था । उधम सिंह का कहनी जालियांवाला बाग कांड से मिला है उधम सिंह के बारे में कुछ भी कहने से पहले एक बार फिर से देश की सबसे दुखद हादसा जालियांवाला बाग कांड के बारे में जान लेना जरूरी है । उधम सिंह का यह किस्सा इसी नरसंहार वाले जालियांवाला बाग कांड से जुड़ा है । 13 अप्रैल 1919 का दिन इतिहास के पन्ने पर इसी कांड के नाम से प्रचलित है । पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के निकट जालियांवाला बगीचे में यह दर्दनाक घटना हुई थी । दरअसल , बैसाखी के दिन 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला ब...