'Har Ghar Dastak': ऊंट पर बैठकर vaccine लेकर पहुंची हेल्थ वर्कर
All Type news: बाड़मेर, 24 दिसम्बर । कोरोना वायरस एव उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए भारत में लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है। केंद्र सरकार गांवो-गांवो तक वैक्सीन को पहुंचाने के लिए कई प्रकार के बड़े अभियान चला चुकी है। इन सभी अभियानों में से एक है 'हर घर दस्तक'। जिसमें गांव गांव मे लोगों के घरो तक जाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। इस अभियान के ओर से ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने दो तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें एक लेडी हेल्थ कर्मचारी ऊंट पर बैठकर राजस्थान के बाड़मेर के एक गांव में जा पहुंचती है। वहीं दूसरी तस्वीर में वो हेल्थ वर्कर वहां पर एक व्यक्ति को वैक्सीन का डोज लगाते हुए दिख रही है। 24 घंटे में सामने आए इतने मामले देश में कोरोना वायरस के रिपोर्ट एक बार फिर से डराने लगे हैं। बीते 24 घंटों के तहत देश में कोरोना वायरस के 6650 नए केस मिले हैं, जबकि 7051 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अतरिक्त पिछले एक दिन के दौरान कोरोना वायरस की वजह से 374 लोगों की जाने भी चली गई है। वहीं, देश में ओमिक्रॉन के मामले भी रफ्तार से बढ़ रहे हैं और इस नए वेरिएंट से संक्रमित क...