Saw the sight of the death of 12 people : Real Hero बोले- वीडियो बनाने के बजाय लोग मदद करते तो और जिंदगियां बचाई जा सकती थी .
All Type news:राजस्थान के बाड़मेर जिले के भंडियावास गांव में 10 नवंबर को सड़क हादसे में 12 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी और 22 लोगों को बचाने में सफल रहे. इन सबको बचाने वाले चेनाराम और घीसूलाल का कहना है कि कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने में लगे थे। अगर इन व्यक्तियों ने वीडियो नहीं बनाया होता,फंसे हुए लोगो को बस से निकालने में मदद की होती तो शायद 2-4 और जानें बच जातीं। हादसे के बाद दोनों असली हीरो रात को सो नहीं पाते हैं। सामने वही सीन लुढ़कता रहता है। खाने की कोई इच्छा ही नहीं होती । चेनाराम यहां तक कहते हैं- ' अगर मैं अपनी एक जान दे कर 10 की जान बचा पाता ,तो मैं पहले यह काम करता। दरअसल, प्रशासन ने ऐसे 10 वास्तविक नायकों को शुक्रवार को सम्मानित किया। इस मौके पर चेनाराम ने कहा, 'हम 5-6 लोग धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे. बस में प्रवेश करने के लिए कोई जगह नहीं दिखाई दे रही थी । इस वजह से बस की खिड़की का शीशा तोड़कर दो हम लोग अंदर घुस गए और आखिरी 4-5 लोग बाहर खड़े थे. एक का इस्तेमाल कर हमने 22 ...