संदेश

जुलाई 25, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यदि अब बैंक डूबा तो नहीं डूबेगी आप की रकम ,पांच लाख तक की जमा कवर मंजूरी

चित्र
All Type news  नई दिल्ली। बैंक को डूबने पर खाताधारकों की गाढ़ी कमाई को सेफ  करने के लिये कैबिनेट मे  आज जमा बीमा अधिनियम मे संशोधन को मंजूरी दे दी गई है। इसके मदद से ऐसे खाताधारक को राहत मिलेगी जिन्होंने छोटे-मोटे  बैंकों में अपनी रकम जमा की है। संशोधन की मदद से बैंक के डूबने पर खाताधारको  5 लाख रुपये तक इंश्योर्ड रहेंगे और 90 दिन के अंदर वो वापस मिल जायेंगी । का क्या है फैसला कैबिनेट ने दिन बुधवार को डीआईसीजीसी Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation ) अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी कर दी है । इसका उद्येश्य किसी आपदा  के कारण बैंक पर लेन-देन की पाबंदी लागू होने की स्थिति में उसके खाताधारको को समय पर सहायता सुनिश्चित करने के लिए 90 दिन के अंदर उन्हें पांच लाख रुपये तक की अपनी जमा राशि प्राप्त करने का अवसर सुनिश्चित करना है। फायदा क्या मिलेगा  पर कैबिनेट की मंजूरी से संख्या के अनुसार पर 98.3 प्रतिशत जमाकर्ताओं  को कवर मिल जायेगा। वहीं जमा मूल्य के आधार पर 50.9 प्रतिशत राशि  कवर हो जायेगी। सरकार ने बैंक बंद ...