संदेश

मार्च 7, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महाराष्ट्र:कोरोना पर काबू नहीं पा रहा है , औरंगाबाद में फुल लॉकडाउन किया गया

चित्र
All Type news:  औरंगाबाद । कोरोना-वैक्सीनेशन के होने के  बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण कंट्रोल से बाहर है। काफी राज्यों में रिकवरी रेट 95 % से उूपर जा चुकी है, पर  महाराष्ट्र नए पेसेंट के मामले में अभी भी टॉप पर बना है। अब यहां औरंगाबाद में हफ्ते भर   पूरी तरह लॉकडाउन लगाया गया है। न्यूज एजेंसी ने औरंगाबाद ए  फुटेज  जारी कीं। जिनमें देखा जा सकता है कि, मकान और दुकानों पर लॉक लगे दिखाई दे रहे  हैं। लोगों को बाहर न निकलने से मना  किया जा रहा है। जगह-जगह पुलिस का ख़डी है। प्रशा​सनिक अधिकारी ने कहना है कि, करोना के बढ़ते वायरस को देखते हुए यहां ऐसा किया गया है। साल में पहली बार दिखा 1 दिन में 15 हजार से ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में कोरोना इस कदर फैल रहा है, इसका अकड़ा  इसी से लगाया जा सकता है कि यहां एक दिन में 15 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले । रिपोर्ट के खबर से बताया गया कि, इस वर्ष  यह पहली बार हुआ है, जब 12 मार्च को यहां 15,817 नए मरीज के आंकड़े दर्ज किए गए। इसके अलावा एक ही दिन में इस महामारी की वजह से...

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी पर हमला, किसी ने की निंदा तो किसी ने बताया कुछ और

चित्र
All Type news: वेस्ट बंगाल असेंबली इलेक्शन 2021: वेस्ट बंगाल की CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर नंदीगाँव  में हमला कि गई , वे विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंची थीं. की मौके से आए विजुअल्‍स में सिक्‍युरिटी गार्ड्स को 66 वर्षीय ममता को लेजाकर  पीछे की सीट में बैठाते हुए देखा जा सकता है. सूत्रों के माने तो ,ममता के पैर में चोट आ गई थी .ममता बनर्जी का नंदीग्राम में ही रात ठहरने का  कार्यक्रम था पर  वे अब कोलकाता लौट कर  आ गई हैं.गैरतलब है कि ममता बनर्जी ने इस बार नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने का तैयारी किया है, यहां  मुकाबला  अपने पूर्व सहयोगी और मौजूदा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी से होगा है. बेस्ट बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीटो पर  इस समय सबसे ज्‍यादा चर्चा का विषय बन चुकी है. और ममता दीदी का लड़ाई अपने ही पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी से तय है. शुभेंदु ने वर्ष 2016 के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रत्‍याशी के तौर पर नंदीग्राम सीटो पर जीत अपने नाम  की थी. उनके सहयोगी  अब मम...