पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी पर हमला, किसी ने की निंदा तो किसी ने बताया कुछ और


All Type news: वेस्ट बंगाल असेंबली इलेक्शन 2021: वेस्ट बंगाल की CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर नंदीगाँव  में हमला कि गई , वे विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंची थीं. की मौके से आए विजुअल्‍स में सिक्‍युरिटी गार्ड्स को 66 वर्षीय ममता को लेजाकर  पीछे की सीट में बैठाते हुए देखा जा सकता है. सूत्रों के माने तो ,ममता के पैर में चोट आ गई थी .ममता बनर्जी का नंदीग्राम में ही रात ठहरने का  कार्यक्रम था पर  वे अब कोलकाता लौट कर  आ गई हैं.गैरतलब है कि ममता बनर्जी ने इस बार नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने का तैयारी किया है, यहां  मुकाबला  अपने पूर्व सहयोगी और मौजूदा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी से होगा है.

बेस्ट बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीटो पर  इस समय सबसे ज्‍यादा चर्चा का विषय बन चुकी है. और ममता दीदी का लड़ाई अपने ही पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी से तय है. शुभेंदु ने वर्ष 2016 के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रत्‍याशी के तौर पर नंदीग्राम सीटो पर जीत अपने नाम  की थी. उनके सहयोगी  अब ममता को नंदीग्राम में outside' कह रहे हैं पर  शुभेंदु को 'भूमिपुत्र' कहा जा रहा है. 

बेस्ट  बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग होगी .पहले चरण के लिए वोटिंग 27 मार्च को शुरू होगी जबकि 8 और अंतिम चरण के अंतर्गत 29 अप्रैल को वोटींग कीये  जाएंगे. राज्‍य में इस बार चुनावी माहौल मे  तृणमूल कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा . वोट की काउंटिंग दो मई को होगी एवं उसी  दिन रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,