देखिए- राजस्थान का सबसे शातिर महाठग !

All Type news गहलोत के लडके के नाम से निकलवाई AUDI ; जेल के अंदर बंद था तो जेलर के सम्बन्धियों से 6 लाख रु . ठगे , लोगों की नकली हूबहू आवाज निकाल लेता है 8 वीं पास भेराराम राजस्थान में सबसे शातिर ठग पकड़ मे आ गया है । ये आदमी SP , MLA समेत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव के नाम से भी ठगी कर चुका है । शहेर के 16 जिलों में लोगों को अपना शिकार बना चुका शातिर ठग भेराराम जिस जेल में रहा , उसके जेलर के रिश्तेदार से भी 6 लाख रुपए की हेराफेरी कर चुका है । हाल ही में इसने जयपुर में SHO बनकर एक ज्वेलर से 3.5 लाख रुपए ठग लिया । सुरेश घांची उर्फ भेरिया उर्फ भेराराम राजस्थान अलावा मध्यप्रदेश और गुजरात के विधायकों , बिजनेसमैन और पुलिस अधिकारियों को ठग चुका है । दैनिक भास्कर ने इसका क्राइम रिकॉर्ड निकाला तो कई मामले एवं चौकाने वाली बातें सामने आई । पाली जिले के रजतनगर का निवासी भेराराम सिर्फ 8वीं पास है और लोगों की वही आवाज कॉपी कर लेता है । पुलिसकर्मी भी इसके सामने कुछ भी बोलने से डरते हैं । इंदौर के भाजपा ...