मम्मा वैन वाले अंकल बैड टच करते हैं ... देते हैं चॉकलेट कानपुर
All Type news मम्मा वैन वाले अंकल बैड टच करते हैं ... देते हैं चॉकलेट कानपुर : 4 वर्ष की बच्ची रोते हुए मां से कहा - मम्मा वैन वाले अंकल गन्दी टच करते हैं ... और देते हैं चॉकलेट और टॉफी कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर से बहोत ही शर्मनाक मामला सामने आया है । जहां स्कूल से घर लौट रही 4 साल की बच्ची के साथ वैन ड्राइवर ने 11 और 12 सितंबर को 2दिन कंटिन्यू अश्लील हरकतें की ।
जिसके बाद जब घर पहुंची मासूम बच्ची तो मां को देख रोने लगी । मां ने रोने की वजह पूछने पर बच्ची ने बताया कि वैन वाले अंकल गन्दी टच करते हैं और इसके बदले में वह मुझे चॉकलेट और टॉफी देते हैं । जिसके बाद मां आग बबूला हो उठी जैसे की उसके
पैरों तले जमीन खिसक गई हो । मां ने तत्काल फोन पर बच्ची के पिता को इस घटना के बारे मे बता दी । शनिवार के दिन परिजनों ने कोहना थाने में वैन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी । पुलिस ने रविवार के दिन आरोपी वैन ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । सड़क पर गाड़ी रोककर वैन चालक करता था अश्लील हरकतें ,आप को बता दें कि स्वरूप नगर के एक नामी अपार्टमेंट में रहने वाले निजी कंपनी के अधिकारी की 4 वर्ष की बेटी रानी घाट के पास एक स्कूल में पीजी की विद्यार्थी है । बच्ची के मां ने बताया कि पिछले सप्ताह ही उन्होंने अपनी बेटी का स्कूल में एडमिशन कराया था । स्कूल से बेटी को लाने व ले जाने के लिए विष्णुपुरी के रहने वाले वैन ड्राइवर राजेश कुमार उर्फ राकेश को जिम्मेदारी सौपा था । मासूम बच्ची ने बताया कि वैन चालक राजेश सड़क के किनारे में गाड़ी रोककर उसके साथ
अश्लीलता करते हैं । जिसके बाद गुस्से से आग - बबूला हुए परिजनों ने कोहना थाने में वैन चालक राजेश के खिलाफ छेड़खानी व पाक्सो एक्ट की धारा में एफआईआर करा दी थी । पुलिस ने रविवार को आरोपित चालक को नवाबगंज में बीमा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल मे डाल दिया । गुड टच और बैड टच की एजूकेशन मासूम को समझ मे आ गया था जानकारी अनुसार बच्ची को उसके माता - पिता ने पहले से ही गुड टच और बैड टच के बारे में समझा कर रखी थी । जिसके तहत वैन चालक के अश्लील हरकत करने के तुरंत बाद ही उसने अपनी मां को बताया कि वैन वाले अंकल उसके साथ बैड टच करते हैं । इसी के चलते आरोपी वैन चालक की करतूत का पता लग सकी ।http://dhunt.in/lRhoO?s=a&uu=0x183146796deed3e1&ss=wsp
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें