संदेश

तस्करी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डेढ़ हजार किलो गांजा पकड़ा गया ,डीआरआई के द्वारा, 21तस्कर भी गिरफ्तार

चित्र
All Type news: इंदौर  डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) की इंदौर जोनल यूनिट ने गांजा  ट्रांसपोर्ट तस्करी का बड़ा गैंग पकड़ा है। महाराष्ट्र ले जा रहे आंध्र प्रदेश से 1500 किलो से अधिक गांजा  के साथ पांच तस्किरयों को गिरफ्तार किया गया  है। रविवार और  सोमवार की बीच  रात मे रायपुर के निकट  मप्र एवं  छत्तीसगढ़ के डीआरआइ अधिकारियों की टीम ने प्लानिंग बनाकर तस्करी गिरोह को पकड़ लिया ।जैविक खाद की बोरियों ट्रक में छिपाकर गांजा की  तस्करी कर रहे थे । DRI की इंदौर जोनल यूनिट के द्वारा, आंध्रप्रदेश के अराकू वैली इलाके से गांजे की बोरिया  महाराष्ट्र के राहता कस्बे ले जा रहे थे । गुप्त सूचना के अनुसार ठंडी रात में नशीले पदार्थ की बोरिया ले जायेंगे । डीआरआइ की टीम ने रविवार-सोमवार की ठंडी  रात में निगरानी करते  रहे । जानकरी के आधार पर आंध्रप्रदेश में रजिस्टर्ड ट्रक क्रमांक एपी-05 टीटी 5856 को रोककर तलाशी की। ट्रक में नीम की जैविक खाद की बोरियों में गांजा रखे मिले जो छिपाकर ले जा रहे थे । डीआरआइ ने कुल 1534 किलो...