संदेश

दिसंबर 27, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शक्ति भोग फ़ूड्स कंपनी पे 3,269 करोड़ रूपये की दोखाधड़ी का आरोप CBI द्वारा FIR दर्ज़

All Type news: नई दिल्‍ली। सीबीआई ने शक्ति भोग फूड्स लिमिटेड  एवं  औरो के खिलाफ तीन हजार दो सौ उनहत्तर  करोड़ रुपए कर bank  हेराफेरी के आरोप में मामला दर्ज किया है। सीबीआई  ने इस मामले में तलाशी अभियान भी चलाना शुरू की  है। CBI ने बैंक धोखाधड़ी के मामले में शक्ति भोग  foods Limited के manager डायेक्टर को आरोपी बनाया है। न्यूज एजेंसी PTI के बताने के मुताबिक  सीबीआई ने State Bank of India के नेतृत्व वाले 10 बैंकों के एक समूह से 3,269 करोड़ रुपये की काथित हेराफेरी करने को लेकर दिल्ली स्थित शक्ति भोग फूड्स Limited के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई  ने company के MD केवल कृष्ण कुमार, निदेशक सिद्धार्थ कुमार और सुनंदा कुमार को आरोपी लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई को की गई शिकायत के अनुसार वित्त वर्ष 2015-16 के ऑडिट के समय शक्ति भोग foods Limited ने कीटों की वजह से तीन  हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान का हवाला किया  था और company को उसकी वजह से भारी नुकसान होने की बात बताई थी। इसके बाद  यह भी कहा गया कि ...

फसल को तैयार करवाने के बाद कंपनियों ने खरीददारी करने मे की आनाकानी

चित्र
All Type news: मध्यप्रदेश :केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों में कांटेक्ट  फॉर्मिंग को किसानों के लिए भले ही लाभकारी  रही हो, लेकिन मप्र के किसानों का अनुभव इस खेती को लेकर अच्छी साबित नहीं हुई । अब  किसान इसे मानने  को तैयार नहीं है। तैयार भी होंगे , तो शर्तों के लगाकर । इंदौर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, होशंगाबाद, हरदा, पिपरिया, छिंदवाड़ा और बैतूल में कुछ  उद्यानिकी कंपनियों एवं  खेती  की फसल ठेके पर कराती आ रही थी। पर अब  कानूनी कार्रवाई से बचाव  के लिए कंपनियां मौखिक एग्रीमेंट कर रही  हैं। एक्सपर्ट का कहना हैं कि एग्री प्रोडक्ट वाली कंपनियां एवं  एजेंट अपना समान  बेचने की साझेदारी  करते हैं और फसल तैयार होने पर गुडवत्ता के नाम पर उत्पाद खरीदने में आनाकानी कर  ने लगे हैं।कई कंपनियां के शहर  छोड़कर भागने के मामले भी आए है । लगभग  दशक  पहले कुछ कंपनियों ने गाँव  के किसानों से जेट्रोफा की फसल के लिए तैयार  कराया  था, पर  बाद में यह प्रयोग असफल हो गया। कइयों  कंपनियां खरीद रहीं माल ...

यदि आप का स्मार्टफोन खो जाये तो इस के मदद से आसानी से पता लगा सकते है

चित्र
All Type news:अपन लोगो ने कई बार देखा होगा कि लोग बेसुध में अपने स्मार्टफोन कहीं रखकर आ जाते है या कहीं खो जाता है और  दरासल कई बार फोन चोरी भी हो जाता है। फोन चोरी हो जाने पर सब लोग टेंशन मे  पड़ जाते है और साथ ही उनकी पहत्त्वपुर  जानकारी भी गायब  जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसी तरीका या ट्रिक की जानकारी देंगे, जिनकी सहायता से आपलोग  आसानी से अपने चोरी या गायब  हुआ स्मार्टफोन खोज पाएंगे। आइए कुछ जानकरी लेते है इसके बारे में..  एंटी थेफ्ट अलार्म  यूजर्स को अपने फोन की सुरक्षा के लिए एंटी थेफ्ट अलार्म ऐप को डाउनलोड करके रखना चाहिए । अगर कोई भी अन्य व्यक्ति आपका फोन उठाने का  कोशिश करता है, तो फोन आटोमेटिक तेजी से बजने लगेगा।या फिर किसी भीड़ भाड़ वाली स्थान  पर कोई आपका फोन चोरी करने की कोशिश करता है, तो तभी भी आप का फोन इसकी जानकारी यूजर को देगा। थीफ ट्रैकर अगर आप का फोन किसी ने  चोरी करली  और आप  के फोन में यह ऐप इनस्टॉल है, तो यह ऐप फोन को ढूंढने में आप की मदद जरूर करेगा। वहीं यह ऐप चोर की पूरी जानकारी अपने आप  तक पहुंचा ...

भोपाल : अयोध्या नगर ,लड़की से लूट- पाट आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

All Type news:मध्यप्रदेश भोपाल : अयोध्या नगर इलाके में एक लड़की  से लूट -पाट का की खबर सामने आया है ।लुटेरे,एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन आदमी थे। आरोपितों ने कॉल सेंटर के लड़की की मोबाइल चुराकर भाग रहे थे । बाद में जब युवती ने शोर मचाया तो लोगों ने लुटेरों का पीछा कर मोबाइल छीन ली एवं लुटेरो को पुलिस को सौप दिया । स्थानीये पुलिस ने तीनों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर हिरासत मे ले लिया है। अयोध्या नगर पुलिस ने बताया पूनम कोची (20) N- sector अयोध्या नगर में रहती है। वह एक कॉल सेंटर में काम करती है। गुस्र्वार को शाम 4:30 बजे वह कॉल सेंटर के ऑफिस से घर जा रही थी। अपने घर से करीब 200 मीटर दूर पहुंची थी, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर तीन लुटेरे आए और फरियादिया को ओवरटेक करते हुए बाइक उसके सामने लाकर खड़ा कर दी ।लड़की कुछ समझ नहीं पाई , इसके पहले ही बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहोल बन गया | लोगों ने लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया  फोन छीनने के बाद लड़की ने शोर मचाया तो लुटेरे फोन छीनकर बाइक से भगने लगे। सड़क पर आते जाते  लो्गों न...

राजस्थान मे अचानक कौओ की मौत पर हंगामा ,पता लगाने मे जुटी बैज्ञानिक

चित्र
All Type news:राजस्थान के झालावाड मे  । कोरोना वायरस की डर  के बीच राजस्थान के झालावाड़ में अचानक से कई कौवों के मरने के बाद अफरा -तफरी मच गई । गुरुवार को यह मामला देखने के बाद आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने तत्काल  में धारा 144 लागू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि पक्षियों से संबंधित फ्लू वाइरस की वजह से इलाके में अचानक कौवे की मौत होने लगी  हैं। झालावाड़ के कलेक्टर जिकिया गोहेन का कहना है , 'प्रभावित इलाकों में धारा 144 लग गई है। रैपिड रेस्पॉन्स टीम से कांटेक्ट कि गई  है और पोल्ट्री फॉर्मों-दुकानों से सैंपल इकट्ठे कराई जा रही है।' उन्होंने ए भी कहा  कि फ्लू से पोल्ट्री फार्म संक्रमित हुई  हैं इसलिए सभी चिकन दूषित हो चुके अब उन्हें नष्ट करना पड़ेगा ।इसके लिए दुकान दारो  को उचित कीमत (मुआवजा ) दिया जाएगा। डीएम ने अपने पिछले सन्देश  में यह तय  की थी कि पक्षियों के फ्लू की वजह से कौवे की मौत हुई  हैं और यह भी बताया था कि मामले की जांच फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और ऐनिमल हस्बैंडरी डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम आ कर करेगी। और जानकारी दी की , 'सैं...

New year ,मे जीयो उपभोक्ता को अब हर नेटवर्क पे फ्री कॉलिंग

चित्र
All Type news:JIO उपभोक्ता  के लिए नया साल पैसे बचाने वाले प्लान के साथ शुरू हो रहा है। एक  जनवरी से जियो से जियो के अलावा दूसरे  नेटवर्क पर और off  - नेट फ्री अनलिमिटेड कॉल  कर पाएंगे। जियो के जिन उपभोक्ता का अभी बचा है पहले के  प्लान की वैलिडिटी अभी बाकी है वे भी एक जनवरी से सभी नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे । पहले कंपनी अन्य नेटवर्क के लिए लिमिटेड एफयूपी (फेयर यूसेज पॉलिसी) minute दिया करती  थी। वहीं, आॅन-नेट वॉयस कॉलिंग मुफ्त थी। अब internet users चार्जेस (आईयूसी) नहीं देने होंगे।  दरअसल बात ए  है कि कंपनी ने यूजर्स को आश्वासन दिया था कि यह शुल्क केवल तभी तक लेंगे , जब तक ट्राई IUC चार्ज खत्म नहीं कर देता।इसके साथ ही जियो ने अपने happy new year  प्लान में चार डाटा प्लान की पैसा कम की है । अब जियो के शुरूआती डेटा प्लान की कीमत 129 रुपए हो चुकी है । जियो के अन्य प्लान भी कॉम्पिटीटर की बराबरी  में सस्ते किए गए हैं।

कुत्ता बना करोड़ो संपत्ति का मालिक

All Type news: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक व्यक्ति ने अपने पालतू डॉग जैकी को अपनी करोड़ों की संपत्ति का आधा मालिक बना दिया है और इसके लिए अच्छे से  उसने वसीयत भी बना दिया है. मजेदार बात  यह है कि ऐसा करने वाला व्यक्ति 5 बेटियों औैर बेटा का पिता है. कुत्ते को बनाया आधा  जायदाद का हकदार मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा  जिले के चौरई थाना क्षेत्र के बाड़ीबड़ा गांव में रहने वाले किसान ओमनारायण ने अपने कुत्ते जैकी को उसकी ईमानदारी एवं  वफादारी का ईनाम दिया है. दरासल कुत्ते के मालिक ओमनारायण  ने अपनी जो वसीयत बनवाई है उसमें प्रॉपर्टी  की आधा हिस्सा अपनी बीबी  चंपा वर्मा और आधा हिस्सा अपने कुत्ते जैकी के नाम किया है.किसान ने कहा कि कुत्ते ने उनकी बहुत मदद की है इसलिए उनकी इन्तिकाल  के बाद वह लावरिस न रह जाए इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है. कानून तरीको से  शपथपत्र भी बनवाया कुत्ते को संपत्ति का हिस्सेदार बनाने के लिए ओमनारायण ने अच्छी तरह से  कानूनी शपथपत्र भी बनवाया है. जिसमें उन्होंने लिखवाया  कि वह अपने पूरे होशोहवाश में अपनी धन संपत्ति का ...

महिला के खाते से 3.40 लाख की ठगी की जालसाजों ने

All Type news:ऑनलाइन चोरी की  घटना थमने का नाम नहीं ले रही है.ए खबर नवादा शहर के मुहल्ले का है, जहां जालसाजों ने महिला  के अकाउंट  से तीन लाख चालीस हज़ार रुपये चोरी कर लिए . खाता धारक  ने इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस में सूचित  की है. पुलिस अपनी कार्यवाही  में जुटी हुई है.  यह मामला  शहर के गढ़ पर, मुहल्ले की बताई जा रही है. जहां कुछ जालसाजों ने एक महिला के खाते से गलत तरीके से पैसे निकल लिए , रेखा देवी मंगलवार को अपने पासबुक को प्रिंट करने बैंक गई थी, प्रिंट करने के बाद देखा खाते मे  उसके  मात्र तीन सौ सोलह  रुपये बची थी, खाता देखते ही रेखा देवी के होश उड़ गए  रेखा देवी ने बताया कि जब उन्होंने प्रिंट करवाकर देखा कि मेरे अकाउंट  में मात्र 316 रुपया बचे हैं तो उनके होश ही उड़ गए.  उन्होंने ये पैसे अपने बेटी की शादी के लिए जमा किये थे, लेकिन जालसाजों ने एटीम मशीन के माध्यम से पूरा खाता ही साफ कर दिया . उन्होंने इसकी सूचना बैंक प्रबंधक और नगर थाने को आवेदन के माध्यम से दी है. उन्हें आसा  है कि पुलिस जल्द से जल्द जालसाज...

नौकरानी ने मालिक के घर से भाई से मिलकर 85 हजार की चोरी की

All Type news:बिजनेसमैन  कारोबारी के घर से 85 हजार रुपए चोरी के मामले, पुलिस के सामने आई है । चोरी घर में काम करने वाली नौकरानी ने अपने भाई के साथ मिलकर घटना को अंजाम दी है । चोरी के बाद उसने रुपए गार्डन में किसी ईट के नीचे छुपा दिये थे । पैसे रात में दीवार  फांदकर उसका भाई लेकर चला गया था। पुलिस ने नौकरानी के पास से 20 हजार रुपए जब्त किए हैं। जबकि उसका चचेरा भाई की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।  तेजाजी नगर में 26 दिसंबर को नितिन सिंह राजपूत ने घर के तिजोरी  से 85 हजार रुपए नकद चोरी हो गया था । राजपूत ने घर की नौकरानी पर संदेह  किया था। मामले में एक टीम गठित कर संदेही नौकरानी के बारे मे जांच होने पर ।सबूत मिलने के बाद पुलिस ने नौकरानी अनीता पाटिल निवासी भावनानगर को हिरासत मे लिया । पूछताछ में बताया कि उसने अपने चचेरे भाई अंकित निवासी नागपुर  के साथ मिलकर चोरी की प्लानिंग की।  अनीता काम खत्म करने के बाद  नकदी चुराकर घर के गार्डन में ही ईंट के पास छिपा दिया। रात में उसका भाई अंकित बाउंड्रीवाल कूदकर आया और रुपए लेकर चला गया। इसके बाद दोनों ने रुपयों ...

अलमारी मे रखा एटीएम कार्ड : टगो ने एटीएम मशीन से पैसे निकाल लिए

All Type news:दिन पे दिन ठगी क्राइम बढ़ता ही जा रहा है , टगो को किसी का डर या खौफ नहीं रहता ओ आये दिन ऐसे घटना को अंजाम देते रहते है | ऐसे ही एक घटना सामने आया है जो पीसी कॉलेज क़े पास महाराजपुरा निवासी बंटी पुत्र वीरेंद्र गौड़ का है वीरेंद्र ने पुलिस को एवं pnb  मैनेजर को बताया की मेरा एटीएम कार्ड मेरे घर पे अलमारी मे रखा है और मेरे ही कार्ड द्वारा एटीएम मशीन से 25 हजार रूपये निकाल लिए गए. | ए वारदात रविवार शाम 7:08  की है ,रविवार शाम को 7:08 को मुझे मैसेज आता है 25 हजार निकाल जाने की ,तकाल मेने एटीएम रद्द करवा दीया ,मैसेज मे तीन मैसेज आया जिसमे 10 - 10 हजार दो बार निकालने की एवं 5 हजार एक  बार की ,तत्काल कार्ड रद्द करवाने से बाकि क़े पैसे बच गए  थाना प्रभारी रामवीर सेंधिया का कहना है इस की जांच आईटी सेल द्वारा की जा रही है ,एवं एटीएम  कैमरे से भी फुटेज देखी जाएगी ताकि इससे भी कुछ पता लग सके ,पुलिस ने ए भी कहा एटीएम  से पैसे निकाने की वजह अपने कार्ड की जानकारी किसी को देना ,अतः अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी को ना दे

हाइवे पे पलटी गाड़ी,मुर्गियों की लूट मच गई

All Type news:यह खबर सेंधवा बड़वानी जिला क़े  थाना क्षेत्र पलसूद कुशलगढ़ स्टेट हाईवे पर ,गांव दोंडवाड़ा सोमवार के दिन सुबह गाय को बचाने के चक्कर में पिकअप पलट गया| जिससे पिक अप में भरे मुर्गी -मुर्गा बाहर आ  गए , और देखते-देखते लोगों को लूट मच गई 400- 500 मुर्गियां मास के शौकीन लोग उठा ले गए, कुछ क्षण में गांव वाले भी , एवं राहगीर सब लोग एक एक करके मुर्गियां उठा ले गए, देखने में ऐसा लग रहा था जैसे प्रसाद बांट रही हो, चालक ने बहुत चिल्लाया डाटा बोला पर किसी ने उसकी बात नहीं सुनी   रास्ता चलने वाले  एवं  गांव के लोग नहीं माने और सब ने मनमर्जी से मुर्गियां उठा ले गए | जब तक पुलिस पहुंचती तब तक सैकड़ों मुर्गी  लोग उठा ले गए थे चालक सनाउल्लाह का कहना है यह मुर्गियां महाराष्ट्र के मालेगाव से  1000 मुर्गीया खिलचीपुर ले जा रहा था    | चालक ने पुलिस को बताया, गाय बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और रोड पर पलट गई जिससे सारी  मुर्गीया बाहर आ गई यह देख आने जाने वाले लोग एवं गांव के लोग मुर्गियों  को उठाने लगे  मेरे लाख मना करन...

बेखौफ बदमाशों ने पोल्ट्री फार्म कार्यकारी कार्यकारी पर गोली मारकर हत्या कर दी

All Type news:समस्तीपुर में किसान के ऊपर कहर,  बदमाशों ने गोली मारकर किसान की हत्या की पुलिस ने चाह कर भी कुछ नहीं कर पाया, क्योंकि पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश फरार हो गए ,बदमाशों ने कानून को चैलेंज करते हुए ऐसी घटना को अंजाम देते रहते हैं, क्योंकि पुलिस के हाथों कोई अपराधी नहीं लगता.|  यह घटना सरायरंजन थाना क्षेत्र  के भोजपुर गांव का है,  शातिर बदमाशों ने घर में घुसकर पोटलीफार्म कारोबारी एवं केदारनाथ झा की गोली मारकर हत्या कर दी गोली मारने के बाद बदमाश नौ दो ग्यारह हो गए |  लोगों के बताने के अनुसार पता चला है कि तीन बाइक पर सवार दबंग अपराधियों ने केदारनाथ झा क़े घर क़े दरवाजे  से आवाज लगाई केदारनाथ झा  अपने परिवार क़े साथ बैठा था  जैसे बाहर निकाला वैसे बदमाशों ने गोली चला दी गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग आते देख बदमाश फरार हो गए तत्कालअस्पताल ले जाया जा रहा था रास्ते में ही केदारनाथ अपना दम तोड़ दिया लोगों के बताने के अनुसार पहले से जमीन का लफड़ा चल रहा था इसी  विवाद के चलते बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

पश्चिमी दिल्ली में : तीन एटीएम काटकर 36 लाख की चोरी

चित्र
All Type news:शुक्रवार के रात के कुछ बदमाशों ने एटीएम काटकर  36 लाख रुपए की चोरी की , यह घटना पश्चिम दिल्ली की है | पुलिस ने इस घटना को  मेवात  गिरोह का हाथ होने की संभावना बताया है|  नई दिल्ली पश्चिमी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात शनिवार को एटीएम काटकर 36 लाख रुपए चोरी करने की मामले सामने आए इस मामले में पुलिस का कहना है मेवात गिरोह का हाथ हो सकता है पर पुलिस के पास साबुता ना  होने के कारण पुलिस अब तक कुछ नहीं कर पाई | लोगों के बताने के अनुसार बदमाशों ने एस यू बी बाइक सवार मादीपुर इलाके में स्थित एटीएम को अपना टारगेट बनाया | एवं रात 2:30 बजे के आसपास नारायणपुर स्थित एटीएम को काटने की कोशिश की . जब काटने में असमर्थ रहे तो कीर्ति नगर जा पहुंची और दूसरी एटीएम को निशाना बनाया.| इसके बाद दोबारा फिर से नारायण नगर स्थित एटीएम के पास जाकर उसको काट कर पैसा लेकर फरार हो गए, तीन एटीएम से बदमाशों ने 36 लाख रुपए लेकर फरार | वारदात के समय लगे कैमरे में तीन चार लोग मंकीकैप पहन कर अंदर घुसे, और शातिर बदमाशों ने कैमरे पर स्प्रे मार्कर  गैस वेल्डिंग मशीन से काटकर पैसे निकाल ...