पश्चिमी दिल्ली में : तीन एटीएम काटकर 36 लाख की चोरी
नई दिल्ली पश्चिमी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात शनिवार को एटीएम काटकर 36 लाख रुपए चोरी करने की मामले सामने आए इस मामले में पुलिस का कहना है मेवात गिरोह का हाथ हो सकता है पर पुलिस के पास साबुता ना होने के कारण पुलिस अब तक कुछ नहीं कर पाई |
लोगों के बताने के अनुसार बदमाशों ने एस यू बी बाइक सवार मादीपुर इलाके में स्थित एटीएम को अपना टारगेट बनाया | एवं रात 2:30 बजे के आसपास नारायणपुर स्थित एटीएम को काटने की कोशिश की . जब काटने में असमर्थ रहे तो कीर्ति नगर जा पहुंची और दूसरी एटीएम को निशाना बनाया.|
इसके बाद दोबारा फिर से नारायण नगर स्थित एटीएम के पास जाकर उसको काट कर पैसा लेकर फरार हो गए, तीन एटीएम से बदमाशों ने 36 लाख रुपए लेकर फरार |
वारदात के समय लगे कैमरे में तीन चार लोग मंकीकैप पहन कर अंदर घुसे, और शातिर बदमाशों ने कैमरे पर स्प्रे मार्कर गैस वेल्डिंग मशीन से काटकर पैसे निकाल लेते हैं, पुलिस का कहना है कि एटीएम काटकर पैसे निकालने की मामले अलग-अलग थानों में दर्ज कराया गया है इस वारदात पर पुलिस की कड़ी रवैया रहेगी उन्होंने एक दर्जन स्पेशल स्टाफ को बुलाया है जल्दी ही बदमाश पकड़े जाएंगे.|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें