संदेश

मार्च 13, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रोमांटिक होने के मामले में ये है दुनिया का नंबर -1 शहर , और बवफाई के मामले मे भी.

चित्र
पूरी दुनिया में बहुत शहर हैं एवं उनके सबकी अपनी खुबिया है. हर मुल्क का अपना ट्रेडिशन रहता है जो इन मुल्क के शहरों में आसानी से दिख जाते है. कहीं आपको भोले भाले लोग मिलेंगे तो कहीं चतुर लोग दिखेंगे. कहीं आपको दिलदार मेहमान-नवाज व्यक्ति मिलेंगे तो कहीं लोग मेहमानों को पसंद ही नहीं करते होंगे. इसी तरह कुछ दिन ही  इंग्लैंड के ‘द बॉटल क्लब’ ( The Bottle Club ) ने विश्व के कई शहरों का सर्वे किया और मिला कि कौन से शहरों में रोमांस ( Most Seductive Cities of the world) के मामले में कैसे व्यक्ति रहते हैं. इस सर्वे में सर्व प्रथम ये जाना गया कि विश्व के किस शहर के व्यक्ति रोमांस के मामले में एक दूसरे को अधिक आकर्षित करते हैं. संख्या में सबसे ऊपर इंग्लैंड की राजधानी लंदन आगे है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक द बॉटल क्लब ने पाया कि सिडक्टिव शहर (Seductive cities) की संख्या में सबसे ऊपर लंदन का नाम आता है जिसे को 80 में से 72.2 अंक मिले हैं. यहां 1 लाख से अधिक व्यक्ति ने अश्लील साइट्स पर अकाउंट बना रखा है. 131 एडल्ट ईवेंट्स भी होते हैं वहीं शहर में 10,000 से अधिक व्यक्ति यहां एडल्ट ...