रोमांटिक होने के मामले में ये है दुनिया का नंबर -1 शहर , और बवफाई के मामले मे भी.



पूरी दुनिया में बहुत शहर हैं एवं उनके सबकी अपनी खुबिया है. हर मुल्क का अपना ट्रेडिशन रहता है जो इन मुल्क के शहरों में आसानी से दिख जाते है. कहीं आपको भोले भाले लोग मिलेंगे तो कहीं चतुर लोग दिखेंगे.

कहीं आपको दिलदार मेहमान-नवाज व्यक्ति मिलेंगे तो कहीं लोग मेहमानों को पसंद ही नहीं करते होंगे. इसी तरह कुछ दिन ही  इंग्लैंड के ‘द बॉटल क्लब’ (The Bottle Club) ने विश्व के कई शहरों का सर्वे किया और मिला कि कौन से शहरों में रोमांस (Most Seductive Cities of the world) के मामले में कैसे व्यक्ति रहते हैं.

इस सर्वे में सर्व प्रथम ये जाना गया कि विश्व के किस शहर के व्यक्ति रोमांस के मामले में एक दूसरे को अधिक आकर्षित करते हैं. संख्या में सबसे ऊपर इंग्लैंड की राजधानी लंदन आगे है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक द बॉटल क्लब ने पाया कि सिडक्टिव शहर (Seductive cities) की संख्या में सबसे ऊपर लंदन का नाम आता है जिसे को 80 में से 72.2 अंक मिले हैं. यहां 1 लाख से अधिक व्यक्ति ने अश्लील साइट्स पर अकाउंट बना रखा है. 131 एडल्ट ईवेंट्स भी होते हैं वहीं शहर में 10,000 से अधिक व्यक्ति यहां एडल्ट सब्सक्रिप्शन साइट ओन्लीफैंस से अपनी कमाई कर रहे हैं. इन लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिका के लास वेगास शहर है जिसके संख्या 67.6 हैं और न्यूयॉर्क को 66.5 अंक मिले हैं.

लंदन को रोमांस के मामले में पाया टॉप स्पॉट

इन सभी सर्वे में सेकेण्ड कैटेगरी है रोमांस के मामले में अजीबोगरीब रवैया (World kinkiest cities of the world) अपने जीवन मे शामिल करने वाले लोगों की. इसमे भी टॉप पर लंदन शहर ही है. इस कैटेगरी के हिसाब से लोग अपनी फैंटेसी एवं चाहतों को भिन्न भिन्न ढंग से यहां पूरा करते हैं. लंदन को 40 में से 39 संख्या मिले हैं. इसमें भी सेकेण्ड नंबर लास वेगास का है जिसे 38 संख्या मिले हैं. इसके बाद जर्मनी की राजधानी बर्लिन तीसरे अंक पर है. इसे 32.5 अंक मिले हैं.

बेवफाई के मैटर में भी सबसे ऊपर है लंदन

अब चर्चा करते हैं बेवफाई (Top cheating cities in the UK) की. सर्वे ने मात्र ब्रिटेन के शहरों में इस कैटेगरी का सर्वे किया एवं पाया कि बेवफाई के मैटर में भी लंदन टॉप पर है. रिपोर्ट के मुताबिक यहां के कपल एक दूसरे को सबसे अधिक धोखा देते हैं और रिलेशनशिप में रहने के बावजूद भी अफेयर करते रहते हैं. इस संख्या में ब्रिटेन के दूसरे सिटी बर्मिंघम एवं नॉटिंघम हैं. इलिसिट एनकाउंटर्स नाम की वेबसाइट के मुताबिक लंदन में 75 लाख की आबादी में से 1 लाख से अधिक व्यक्तिओं का अफेयर चल रहा होता है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,