संदेश

मार्च 28, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अब आप अपने फोन से ही ATM से पैसे निकल पाएंगे कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी ,जाने पूरी प्रोसेस

चित्र
All Type news: जब भी हमलोगो को कैश यानी नकद पैसों की जरूरत होती है तो आप या तो बैंक से विड्रोल पर्ची भरकर पैसे निकलवाते हैं या फिर ATM  से चाहे जब निकाल लेते हैं. ATM  से पैसे निकालने के लिए आपको कार्ड डालना  होता है और पिन  डालने के बाद आप पैसे निकाल लेते हैं. परन्तु , अब ऐसी टेक्निक आ गई है, जिसके बाद आपको एटीएम से पैसे लेने के लिए डेबिट कार्ड भी जरूरत नहीं पड़ने  वाली है . यस  हां, अब आप अपने फोन का इस्तेमाल करके  एटीएम से पैसे ले सकेंगे. इस तरीके के सुबिधा में अगर कभी आपका कार्ड घर पर छूट जाता है तो आप ATM से फोन के द्वारा भी पैसे निकाल सकते हैं, इसके लिए आपको कार्ड की जरूरत  नहीं है. एक्चुली , एटीएम से पैसे आप यूपीआई ऐप्स के द्वारा  निकाल पाएंगे. तो आइए चर्चा करते  हैं कि बिना कार्ड एटीएम से पैसे किस तरीके से निकलेंगे  और आपको एटीएम पर जाने के बाद क्या करना पड़ेगा  ताकि रूपये  निकाल पाए. जानये  इसका पूरा प्रोसेस. किस तरीके से  करेगा काम? एक्चुली , बिना कार्ड के ATM से रूपये निकालने के  लि...