अब आप अपने फोन से ही ATM से पैसे निकल पाएंगे कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी ,जाने पूरी प्रोसेस


All Type news:

जब भी हमलोगो को कैश यानी नकद पैसों की जरूरत होती है तो आप या तो बैंक से विड्रोल पर्ची भरकर पैसे निकलवाते हैं या फिर ATM  से चाहे जब निकाल लेते हैं. ATM  से पैसे निकालने के लिए आपको कार्ड डालना  होता है और पिन  डालने के बाद आप पैसे निकाल लेते हैं. परन्तु , अब ऐसी टेक्निक आ गई है, जिसके बाद आपको एटीएम से पैसे लेने के लिए डेबिट कार्ड भी जरूरत नहीं पड़ने  वाली है .

यस  हां, अब आप अपने फोन का इस्तेमाल करके  एटीएम से पैसे ले सकेंगे. इस तरीके के सुबिधा में अगर कभी आपका कार्ड घर पर छूट जाता है तो आप ATM से फोन के द्वारा भी पैसे निकाल सकते हैं, इसके लिए आपको कार्ड की जरूरत  नहीं है. एक्चुली , एटीएम से पैसे आप यूपीआई ऐप्स के द्वारा  निकाल पाएंगे.

तो आइए चर्चा करते  हैं कि बिना कार्ड एटीएम से पैसे किस तरीके से निकलेंगे  और आपको एटीएम पर जाने के बाद क्या करना पड़ेगा  ताकि रूपये  निकाल पाए. जानये  इसका पूरा प्रोसेस.


किस तरीके से  करेगा काम?


एक्चुली , बिना कार्ड के ATM से रूपये निकालने के  लिए एटीएम मशीन को कोई भी यूपीआई पेमेंट वाली ऐप के द्वारा  ऑपरेट किया जाएगा. कई  एप्लीकेशन, (ऐप ) का उदाहरण BHIM, PayTM या गूगल पे हैं. रिपोर्ट मे मिली जानकारी, एटीएम का निर्माण करने  वाली कंपनी NCR कोरपोरेशन का कहना है कि उन्होंने UPI  आधारित ICCW मतलब  इंटरोपेरेबल कार्डलेस कैश विड्राल सोल्यूशन लॉन्च कर दिया है. इसके द्वारा UPI के माध्यम से एटीएम से रूपये  निकाला जा सकता है.


कहा जा रहा है कि यूनियन बैंक ने एनसीआर के इस  बेहतर सुविदा वाला  एटीएम इंस्टॉल करना शुरू कर दिए हैं और फिलहाल  1500 से अधिक  एटीएम  अपग्रेड हो गया है. इसके बाद से कइयो एटीएम में लोग बिना कार्ड के केवल फोन के जरिए एटीएम से पैसे  निकाल रहे हैं.


आखिर कैसे निकलेंगे पैसे?


हम  आपको बता दें कि यह टेक्निक कुछ एटीएम में ही उपलब्ध है, जिन्हें अपग्रेड किया  गया है. पर  पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले एटीएम में जाना पड़ेगा  और  आपको यूपीआई ऐप्लीकेशन एप  के द्वारा ATM  के क्यूआर कोड को स्कैन करना पड़ेगा और उसके बाद फोन से ही आपको एटीएम को ऑपरेट करनी  होगी और इससे आपके सिलेक्ट किये  हुए अकाउंट से पैसे काट लिए जाएंगे और एटीएम में रूपये  मिल जाएगा.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,