संदेश

फ़रवरी 28, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गर्लफ्रेंड ने चॉकलेट खाने की इच्छा जाहिर की, तो दुकान के बाहर रखी फ्रीज कि ताला तोड़कर 20,000 का चॉकलेट चुरा ले गया आशिक

चित्र
All Type news: आशिकी की हदे ,प्रेमी-प्रेमिका प्यार को साबित करने के लिए सभी हदें पार करते देखा होगा आप ने हैं, इस तरह की बातें तो आपने सुनी होंगी लेकिन राजस्थान (Rajasthan) के  उदयपुर (Udaipur) जिले मे  चित्रकूट नगर के एक लड़के ने ये हकीकत मे  करके दिखा दिया. चित्रकूट नगर के रहने अविनाश की गर्लफ्रेंड ने रात को चॉकलेट खाने की इच्छा प्रकट  की. तो अविनाश चॉकलेट लेने के लिए बाहर निकल गया पर सभी दुकाने बंद मिली थीं. तभी  उसने दुकान के बाहर रखे एक फ्रिज का ताला को तोड़ डाला और एक दो नहीं बल्कि उसमें रखीं 700 चॉकलेट चुरा ले गया . पुलिस के कहने के अनुसार  चित्रकूट नगर की एक जनरल किराना स्टोर में हुई चोरी हुई, इस  वारदात की शिकायत थाने मे  दर्ज कराई गयी थी. ये चॉकलेट की चोरी पास के  दुकानदार ऋषभ जैन की दुकान से  की गयी थीं. ऋषभ जैन ने कार्यवाही कराने के शिकायत दर्ज कराई थी , हमेशा की तरह वह दुकान और उसके शॉप के बाहर रखे चॉकलेट फ्रिज पर ताला लगाकर घर जाता था. लेकिन जब वह अगले सुबह दुकान गया तो फ्रिज का ताला टूटा दिखा और उसमें से 5 रुपए से ...

इस दुकानदार के चाय की कीमत 1000 ,रुपये है दूर -दूर से लोग आते है चाय पीने , जाने आगे की मजेदार खुबिया .....

चित्र
All Type news: Kolkata चाय  stall serves special चाय for Rs 1,000 per कप : चाय पीने के शौकीन व्यक्ति  की हमारे देश में बिलकुल कमी नहीं है। मजेदार चुस्की वाला  चाय पीने की तलाश में अक्सर दूर-दूर दुकानों  पर लोग जाते रहते हैं। एक कप चाय की कीमत 5 से 15 रुपये तक हर जगह होती है। पर  आज हम आपको एक ऐसी जगह व दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां एक गिलास चाय की कीमत 12 सौ रुपए तक रहता है। रिपोर्ट के अनुसार तो निर्जश नामक दुकान में पार्थ प्रतिम गांगुली नाम का  व्यक्ति  जो चाय बनाते हैं उसकी चाय की  कीमत 1000 से लेकर 1200 तक रहता  है। इतनी महंगी चाय पीने के लिए भी लोग उनकी दुकान पर आते भी  हैं। इन चाय के अंदर  सिल्वर नीडल वाइट टी, लैवेंडर टी, हिबिस्कस टी, वाइन टी, तुलसी जिंजर टी, ब्लू टिश्यन टी, तीस्ता वैली टी, मकईबारी टी, रूबियोस टी और ओक्टी टी का इस्तेमाल करता  हैं। पार्थ प्रतिम गांगुली नाम का व्यक्ति इससे पहले एक कंपनी के लिए काम किया करते थे। पर इसके बाद उनके माइंड में कुछ अलग करने का सुझाव आया और उसने  चाय की दुकान खोल...

प्रैंक के बहाने करते थे लड़कियो से गन्दी हरकत ,कमाते थे करोडो ,पुलिस ने तीन को ग्रिफ्तार किया

चित्र
All Type news: मुंबई में एक हैरान कर देने वाला ताजा मामला  सामने आया. पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को हिरासत मे  भी किया है जो सार्वजनिक स्थानों पर लड़कियों को गलत तरीके से छूते थे और उनका  वीडियो शूट करके  यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते थे. और शौक  की बात तो ये है कि ये लोग इससे कमाई भी कर  रहे थे. लड़कियों के साथ अश्लील बर्ताव की शिकायत मिलने पर मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम ने आरोपियों को खिलाफ एक केस दर्ज (#Case File) दर्ज किया था, इसके  बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) भी किया गया है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कहा कि लेडीसो के साथ अश्लील रवैया  करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है. पुलिस ने बताया कि ये लोग पब्लिक प्लेस जैसे  जगहों पर लड़कियों (Girls) के गलत तरीके से टच करके वीडियो बनाते थे और उसे वीडियो को  सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे. इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने ये भी बताया की  आरोपी वीडियो में अभद्र शब्द का इस्तेमाल करते थे. आरोपियों ने इससे तक़रीबन  2 करोड़ रुपए भी कमाए थे गन्दी  वीडियो बनाक...