संदेश

आत्माबिस्वाश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक 62 साल की महिला ने 1साल मे 1करोड़ 11लाख की दूध बेचकर सबको चकित कर दिया

चित्र
All Type news:एक महिला जो 62 साल की है उसने  1 साल में 1 करोड़ 10 लाख का दूध बेचकर सब को आश्चर्य एवं चकित कर दिया है। इस  महिला का नाम नवलबेन है जो गुजरात के गुजरात में बनासकांठा जिले के नगाणा गांव मे रही है। ये महिला ने 2020 में 1 करोड़ 10 लाख रुपए का दूध बेचकर रिकॉर्ड बना दिया  है। दूध बेचकर वे हर माह  मे  3.50 लाख रुपए का फायदा कर लेती हैं। पूछने पर उसने कहा   इस साल भी फिर से वही कामयाबी दोहराएंगी।  नवलबेन जो 62 साल की है जो  दलसंगभाई चौधरी की गांव में दूध डेयरी है।  चार बेटे हैं उनके  जो पढ़े -लिखें है और  शहरों में नौकरी करते  हैं। नवलबेन ने कहा वो 80 भैंस और 45 गायों की डेयरी को संभाल    ने का  काम करती  हैं। 2019 में उन्होंने 87.95 लाख रुपए का दूध बेचा था और इस काम  में बनासकांठा जिले में पहले नंबर पर रही थी । 2020 में 1 करोड़ 10 लाख रुपए का दूध बेचकर भी पहले नंबर पर ही रही हैं। इससे उनको हर महीने का 3.50 लाख रुपए का फायदा  हुआ था । नवलबेन को बनासकांठा जिले के 2 लक्ष्मी अवॉर्ड और 3 बेस्...

कुत्ता बना करोड़ो संपत्ति का मालिक

All Type news: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक व्यक्ति ने अपने पालतू डॉग जैकी को अपनी करोड़ों की संपत्ति का आधा मालिक बना दिया है और इसके लिए अच्छे से  उसने वसीयत भी बना दिया है. मजेदार बात  यह है कि ऐसा करने वाला व्यक्ति 5 बेटियों औैर बेटा का पिता है. कुत्ते को बनाया आधा  जायदाद का हकदार मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा  जिले के चौरई थाना क्षेत्र के बाड़ीबड़ा गांव में रहने वाले किसान ओमनारायण ने अपने कुत्ते जैकी को उसकी ईमानदारी एवं  वफादारी का ईनाम दिया है. दरासल कुत्ते के मालिक ओमनारायण  ने अपनी जो वसीयत बनवाई है उसमें प्रॉपर्टी  की आधा हिस्सा अपनी बीबी  चंपा वर्मा और आधा हिस्सा अपने कुत्ते जैकी के नाम किया है.किसान ने कहा कि कुत्ते ने उनकी बहुत मदद की है इसलिए उनकी इन्तिकाल  के बाद वह लावरिस न रह जाए इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है. कानून तरीको से  शपथपत्र भी बनवाया कुत्ते को संपत्ति का हिस्सेदार बनाने के लिए ओमनारायण ने अच्छी तरह से  कानूनी शपथपत्र भी बनवाया है. जिसमें उन्होंने लिखवाया  कि वह अपने पूरे होशोहवाश में अपनी धन संपत्ति का ...