All Type news:हत्याओं पर एनआईए की कार्रवाई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उदयपुर हत्या और अमरावती उमेश कोल्हे हत्या मामले में जांच तेज कर दी है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के रिकॉर्ड के मुताबिक, अमरावती में केमिस्ट उमेश प्रल्हादराव कोल्हे की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को महाराष्ट्र के 13 ठिकानों पर छापेमारी की। वहीं, उदयपुर हत्याकांड में छठे आरोपी को एनआईए ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बताया कि आरोपियों और संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान एनआईए ने डिजिटल यूनिट (मोबाइल फोन, सिम कार्ड, स्मृति कार्ड, डीवीआर), हेट पैम्फलेट, चाकू और अन्य आपत्तिजनक फाइलें और सामग्री जब्त की उमेश प्रल्हादराव कोल्हे (54) की 21 जून की रात को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जब नूपुर शर्मा की टिप्पणियों के समर्थन में कुछ पोस्ट फॉरवर्ड किए गए थे। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए गृह मंत्रालय ने मामले को एनए को सौंप दिया। वहीं सूचना नियोक्ता पीटीआई की फाइल के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन...