KANPUR: ठंड लगने से बालक की मौत, ड्यूटी पे तैनात सिपाई की हालत बिगड़ी
डायल-112 में तैनात एक कांस्टेबल को ठंडी लगने की वजह से गुरुवार रात अचानक हालत गंभीर हो गई। इलाज के लिए सीएचसी पहुंचे तो वहां से हैलट रेफर कर दिया गया।
भोगनीपुर के रंजीत सिंह ने जानकारी दी कि कस्बा स्थित ईंट भट्ठे में वह अपने परिजन के साथ रहता है। शुक्रवार के सुबह वह भट्ठे पर काम करने गया था। लड़का वीरेंद्र 4 वर्षये झोपड़ी के बाहर खेल रहा था। अचानक वह बेहोश होकर जमीन गिरकर पड़ा।
उपचार के लिए सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर गोविंद प्रसाद ने मृत बता दिया। चिकित्सक ने कहा कि ठंड में खेलने से बालक की तबियत बिगड़ी, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार वाले पुलिस को सूचना दिए बिना शव लेकर चले गए।
दूसरी तरफ , थाना रसूलाबाद के डायल-112 वाहन में तैनात सिपाही रामकुमार (26) को गुरुवार रात ड्यूटी के वक्त ठंड लगने से अचानक से पेट दर्द व उल्टी होने लगी। साथ के लोग उसे सीएचसी ले गए। वहां ईएमओ रवि प्रकाश सोनी ने इलाज के बाद अल्ट्रासाउंड कराने के लिए हैलट रेफर किया है। ईएमओ के मुताबिक सिपाही को ठंड लगने के लक्षण दिख रहें हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें