संदेश

फ़रवरी 21, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत बंद, आज जीएसटी, फ्यूल कीमतों के खिलाफ ट्रेडर -ट्रांसपोर्ट हड़ताल रहेगा

चित्र
All Type news: नई दिल्ली :पुरे देशभर के व्यापारिक संगठनों के साथ  कई परिवहन संगठनों ने फ्राइडे को   भारत बंद का घोषणा किया है. यह नियम आज सुबह 6 बजे से शुरू हो चुकी है और शाम को 8 बजे तक चलती  रहेगी.  फाउंडेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट   ने GST नियमों की समीक्षा की मांग करने के बाद  बंद बुलाया है. आप को बता दें कि हाल ही में GST  मतलब  गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स एक्ट में  संशोधन हुए  हैं, जिनका ये संगठन बगावत  कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये संशोधन व्यापार के आधार पे हैं. यातायात परिवहन संगठन बढ़ती हुई  पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इस बंद पर पुरे  देशभर के बाजार बंद रहेंगे और कोई भी व्यापारिक लेनदेन नहीं होंगी. देश के सभी राज्यों के अधिकतर व्यापारिक संगठन बंद मोर्चे में शामिल होंगे . Bharat band Today : दिल्ली के CTI ने लिया बाजारों को खोले रखने का निर्णय GST के कठिन प्रावधानों के खिलाफ  में गुरुवार को व्यापारियों के संगठनसमूह  चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने एक वीडियो ...

सच्चाई सबके सामने अपने आप आ जाती है, मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलने पर बीजेपी पर निशाना साधा.

चित्र
All Type news: मोटेरा स्टेडियम का नया नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) रखने को चलते  सियासी विवाद बढ़ने लगा . कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके  राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने भी मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखने को लेकर टिप्पणी कर दी . उन्होंने बुधवार को ट्वीट करा  और  कहा, सुंदर, सच्चाई कैसे अपनेआप  सामने आ जाती है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अडाणी और , रिलायंस और . जय शाह इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं. उन्होंने हम दो  हमारे दो (#HumDoHumareDo)के हैशटैग के साथ ही ट्वीट किया. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी कृषि कानूनों कें  तहत  पहले ही हम दो-हमारे दो के नारे बाजी के साथ पीएम को निशाना बनाते  रहे हैं. उन्होने कहा  है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबानी और अडाणी के मुनाफे  के लिए ये कानून लेकर आए हैं. बताया जा रहा  है कि सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम अहमदाबाद का नाम बदलकर #NarendraModiStadium रखने पर  कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के नेता अर्जुन मोढवाडिया ने इसे भारत की  संस्कृ...

पोस्टमार्टम को भेजा गया , युवक चौराहे पर चाय पीता मिला आइए जानें पूरा मामला

चित्र
All Type news:  देवरियाः  उत्तर प्रदेश  के देवरिया में एक हैरत  करने देने वाली न्यूज़  सामने आई है मामला यह है की  एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद अस्पताल मे पहुँचाया गया  युवक की शिनाख्त के बाद सलेमपुर कोतवाली मे पुलिसकर्मियों  ने पंचायतनामा के  भरकर शव को पीएम के लिए मर्चरी भेजा गया । पर  कुछ समय बाद  पता चला कि मृत युवक तो जिंदा हो गया और अपने गाँव  के चौराहे पर चाय पी रहा है तब जाकर तत्काल  में शव को पोस्टमार्टम करने से रोका दिया गया । दरअसल , मामला सलेमपुर कोतवालीथाना  क्षेत्र के धनौती रेलवे क्रासिंग के पास के इलाके का है । जहां सड़क किनारे एक युवक  घायल अवस्था में मिला जिसे आस -पास लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी सलेमपुर भिजवा दिया  जहां डॉक्टरों ने मृत बता  दिया। जानकारी किसी ने थाना मईल के श्री नगर कस्बे में पहुँचा दी कि इस ग़ांव के फुलेश्वर जो उनकी  उम्र 55 की मौत  हो गयी है तत्काल  में इनका लड़का रविन्द्र अपने लोगों के साथ अस्पताल पहुंचा तो शव देखकर रोने- बिल्खने...