सच्चाई सबके सामने अपने आप आ जाती है, मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलने पर बीजेपी पर निशाना साधा.
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी कृषि कानूनों कें तहत पहले ही हम दो-हमारे दो के नारे बाजी के साथ पीएम को निशाना बनाते रहे हैं. उन्होने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबानी और अडाणी के मुनाफे के लिए ये कानून लेकर आए हैं. बताया जा रहा है कि सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम अहमदाबाद का नाम बदलकर #NarendraModiStadium रखने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस के नेता अर्जुन मोढवाडिया ने इसे भारत की संस्कृति और सरदार पटेल का अपमान करना बताया है. मोढवाडिया ने कहा कि 1980 का यह क्रिकेट स्टेडियम दोबारा बनाया गया है, परन्तु लोकतंत्र में जीवित व्यक्ति की स्मृति में भवन बनाने की रिवाज़ नहीं है. बीजेपी ने यह ठीक नहीं किया , यह उनको महंगा पड़ेगा.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी ट्वीट कर अपनी बात कही , यह गुजरात के लिए ख़ुशी एवं गौरव की बात है कि दुनियां के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को #KheloIndia और #FitIndia के प्रेरणास्रोत एवं गुजरात के पुत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जायेगा . सभी सुविधाओं से लैस नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए सभी क्रिकेटरों को सुभकामनाये .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें