संदेश

अप्रैल 4, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बैंकिंग ,अब बच्चो के नाम पर भी खोल सकते है खाता ,जाने क्या है sbi का सुविधा

चित्र
All Type news: कोरोना वायरस के महामारी से लोग बेहद परेशान हैं। इसी की वजह से सब  क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। निवेशक भी फायदे  को लेकर परेशान हैं। ऐसे में व्यक्तियों ने फाइनेंशियल प्लानिंग के महत्व को भी समझा है।अपने  बच्चों को पैसे की अहमियत के बारे में जानकारी देना  और उनमें अच्छी वित्तीय आदतें विकसित करना बेहद अनिवार्य  है। अगर  हम बच्चों को कम उम्र में ही सही वित्त शिक्षा दें कि बचत करना हमारे लिए आहम  है और पैसों से हम क्या क्या  कर सकते हैं, तो उनका आगे का जीवन सरल  हो जाएगा और भविष्य में कठिन परिस्थितियों का सामना वे आसानी से कर पाएंगे। इस नियम में हम अपने बच्चे को हर महीने जेब खर्च के रूप में एक छोटी-सी रकम दे सकते हैं।और  उन्हें एक गुल्लक देकर बचत करने की आदत डलवा सकते हैं। आप अपने बच्चों को पैसे देकर बचत करना  सिखा सकते हैं और उन्हें ये बताना की ये पैसा एक महीने तक चलाना है और इसमें से तोड़ी  पैसों की बचत भी करनी है। ये नियम करके वह धीरे-धीरे अच्छी-खासी रकम इक्क्ठा  कर सकता है और फिर अपनी बचत  से वे मनचाह...