यदि आप का स्मार्टफोन खो जाये तो इस के मदद से आसानी से पता लगा सकते है

All Type news:अपन लोगो ने कई बार देखा होगा कि लोग बेसुध में अपने स्मार्टफोन कहीं रखकर आ जाते है या कहीं खो जाता है और दरासल कई बार फोन चोरी भी हो जाता है। फोन चोरी हो जाने पर सब लोग टेंशन मे पड़ जाते है और साथ ही उनकी पहत्त्वपुर जानकारी भी गायब जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसी तरीका या ट्रिक की जानकारी देंगे, जिनकी सहायता से आपलोग आसानी से अपने चोरी या गायब हुआ स्मार्टफोन खोज पाएंगे। आइए कुछ जानकरी लेते है इसके बारे में.. एंटी थेफ्ट अलार्म यूजर्स को अपने फोन की सुरक्षा के लिए एंटी थेफ्ट अलार्म ऐप को डाउनलोड करके रखना चाहिए । अगर कोई भी अन्य व्यक्ति आपका फोन उठाने का कोशिश करता है, तो फोन आटोमेटिक तेजी से बजने लगेगा।या फिर किसी भीड़ भाड़ वाली स्थान पर कोई आपका फोन चोरी करने की कोशिश करता है, तो तभी भी आप का फोन इसकी जानकारी यूजर को देगा। थीफ ट्रैकर अगर आप का फोन किसी ने चोरी करली और आप के फोन में यह ऐप इनस्टॉल है, तो यह ऐप फोन को ढूंढने में आप की मदद जरूर करेगा। वहीं यह ऐप चोर की पूरी जानकारी अपने आप तक पहुंचा ...