अलमारी मे रखा एटीएम कार्ड : टगो ने एटीएम मशीन से पैसे निकाल लिए

All Type news:दिन पे दिन ठगी क्राइम बढ़ता ही जा रहा है , टगो को किसी का डर या खौफ नहीं रहता ओ आये दिन ऐसे घटना को अंजाम देते रहते है |

ऐसे ही एक घटना सामने आया है जो पीसी कॉलेज क़े पास महाराजपुरा निवासी बंटी पुत्र वीरेंद्र गौड़ का है वीरेंद्र ने पुलिस को एवं pnb  मैनेजर को बताया की मेरा एटीएम कार्ड मेरे घर पे अलमारी मे रखा है और मेरे ही कार्ड द्वारा एटीएम मशीन से 25 हजार रूपये निकाल लिए गए. |

ए वारदात रविवार शाम 7:08  की है ,रविवार शाम को 7:08 को मुझे मैसेज आता है 25 हजार निकाल जाने की ,तकाल मेने एटीएम रद्द करवा दीया ,मैसेज मे तीन मैसेज आया जिसमे 10 - 10 हजार दो बार निकालने की एवं 5 हजार एक  बार की ,तत्काल कार्ड रद्द करवाने से बाकि क़े पैसे बच गए  थाना प्रभारी रामवीर सेंधिया का कहना है इस की जांच आईटी सेल द्वारा की जा रही है ,एवं एटीएम  कैमरे से भी फुटेज देखी जाएगी ताकि इससे भी कुछ पता लग सके ,पुलिस ने ए भी कहा एटीएम  से पैसे निकाने की वजह अपने कार्ड की जानकारी किसी को देना ,अतः अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी को ना दे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,