संदेश

#घटना लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महाराष्ट्र के भंडारा जिले के अस्पताल में हुआ दर्दनाक हादसा

चित्र
All Type news:महाराष्ट्र के भंडारा मे हुआ एक दर्दनाक हादसा की, खबर  आई है.  एक सरकारी अस्पताल में आग लग जाने  से 10 नवजात शिशु की मौत हो गई है. जिला के  अस्पताल मे  सिविल सर्जन डॉ प्रमोद खंडाते ने बताया कि बच्चों वार्ड में 17 नवजातशिशु को रखे  गये  थे . दिन शनिवार देर रात एक सिस्टर को इस वार्ड से  धुआं निकते दिखाई दी . जिसके बाद  इस घटना के बारे में पता लगा . ये घटना का पूरा मामला महाराष्ट्र के भंडारा जिले से  है. जहां जिला अस्पताल में  रात के समय  शॉर्ट सर्किट के  कारण से सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में आग लग गई थी . इस वार्ड में टोटल  17 बच्चे पहले से महजूद थे. जानकारी के मुताबिक, SNCU में धुआं उठते देख ड्यूटी कर रही  नर्स ने वार्ड का दरवाजा खोल कर देखा और तुरंत  अस्पताल के अधिकारियों से जा कर  बताया. जिसके तुरंत बाद घटना स्थल  पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने हॉस्पिटल  में लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चालू की , जिसके चलते  7 बच्चों को  बचाया लिए  गये है ...