महाराष्ट्र के भंडारा जिले के अस्पताल में हुआ दर्दनाक हादसा



All Type news:महाराष्ट्र के भंडारा मे हुआ एक दर्दनाक हादसा की, खबर  आई है.  एक सरकारी अस्पताल में आग लग जाने  से 10 नवजात शिशु की मौत हो गई है. जिला के  अस्पताल मे  सिविल सर्जन डॉ प्रमोद खंडाते ने बताया कि बच्चों वार्ड में 17 नवजातशिशु को रखे  गये  थे . दिन शनिवार देर रात एक सिस्टर को इस वार्ड से  धुआं निकते दिखाई दी . जिसके बाद  इस घटना के बारे में पता लगा .


ये घटना का पूरा मामला महाराष्ट्र के भंडारा जिले से  है. जहां जिला अस्पताल में  रात के समय  शॉर्ट सर्किट के  कारण से सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में आग लग गई थी . इस वार्ड में टोटल  17 बच्चे पहले से महजूद थे.


जानकारी के मुताबिक, SNCU में धुआं उठते देख ड्यूटी कर रही  नर्स ने वार्ड का दरवाजा खोल कर देखा और तुरंत  अस्पताल के अधिकारियों से जा कर  बताया. जिसके तुरंत बाद घटना स्थल  पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने हॉस्पिटल  में लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चालू की , जिसके चलते  7 बच्चों को  बचाया लिए  गये है


इसके बाद  नवजात बच्चों की इस तरह  दर्दनाक मौत के बाद उनके परिवार वालो  की  रो-रोकर बुरा हाल हो गया  है. हॉस्पिटल  के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई . लोगो का कहना है की आग लगने की घटना की जांच किये जाने चाहिए . कई लोग इस अस्पताल मे  लापरवाही करने का जिम्मेदार  हैं.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,