संदेश

जुलाई 17, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

YouTube चैनल पर व्यूअर्स कम होने पर टेंशन था छात्र को ,बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर दे दी जान

चित्र
All Type news: YouTube channel : सोशल मीडिया पर चर्चित होने के लिए आजकल लोग कुछ ना कुछ करते रहते है . लेकिन views  घटने होने पर हैदराबाद के एक student ने सुसाइड जैसा दर्दनाक कदम उठा लिया . जानकारी के अनुसार खुद के यूट्यूब चैनल के व्यूअर्स की आंकड़ा कम होने की वजह से गुरुवार को 23 वर्ष के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली . पुलिस के बताने के मुताबिक युवक IIITM ग्वालियर में पढ़ाई करता था और उसने आज सुबह एक रिहायशी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूदकर खुद की जान दे दी . वीडियो गेम का बना था  छात्र का चैनल  पुलिस स्टेशन सैदाबाद के एक अधिकारी के द्वारा एक सुसाइड नोट बरामद किया गया था जिसमें स्टूडेंट ने लिखा है कि वह अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूअर्स की तादात में कमी और माता - पिता की ओर से करियर संबंधी सुझाव नहीं दिए जाने से उदास था . अधिकारी के जानकारी के मुताबिक छात्र एक अपार्टमेंट में रहता था और वर्तमान समय में ऑनलाइन क्लास के द्वारा ही पढ़ाई करता रहता था . छात्र खुद के यूट्यूब चैनल पर वीडियो गेम से जुडी कंटेंट को अपलोड करता रहता था . पुलिस ने मैटर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है . पर यह ब...