संदेश

फ़रवरी 19, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Kubereshwar Dham: पंडित प्रदीप मिश्रा gave पुलिस threat to devotees, said- 'People trying to fail the program

चित्र
All Type news -:Kubereshwar Dham: राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले में कुबेश्वर धाम पर चल रही शिव महापुराण कथा में फैली अव्यवस्थाओं पर अब कुबेश्वर धाम आए श्रद्धालु किसी के सामने बोल भी नहीं सकेंगे. पंडित प्रदीप मिश्रा ने अव्यवस्था बताने वाले श्रद्धालुओं को व्यास पीठ से पुलिस की धमकी दे दी है. शनिवार को जारी कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि लोग आयोजन को फेल कराना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं पुलिस प्रशासन को जिन्होंने कल ही पांच लेडीस और पांच जेन्टस को पकड़ा है, जो यहां की बुराई कर लोगों को भड़का रहे थे. आयोजित शिवमहापुराण कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यास पीठ से कहा कि शंका और विश्वास में बहुत अंतर है. किसी ने कुछ बोला और तुम्हें तुरंत शंका उत्पन्न हो जाती है. अभी सोशल मीडिया पर कितना-कितना चल रहा है. जितने लोग सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं कि इतने सारे लोग मर गए कि इतने सारे जी गए, भगदड़ हो गई. जब पूरे जमाने भर की मीडिया यहां पर है तो भगदड़ का एक सीन भी बता दो. पंडित प्रदीप मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को दिया धन्यवाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पूरे...