संदेश

जनवरी 31, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रेमिका के घर पकड़ा गया प्रेमी, परिवार वालों ने खूब की पिटाई, प्रेमी को पंचायत को सौंपा पंचायत जबरदस्त फैसला सुनाया

चित्र
  All Type news: समीपवर्ती एक कस्बे  में प्रेमिका के घर पे पहुंचकर  मिलना प्रेमी व्यक्ति को महगा  पड़ गया। प्रेमिका के परिवारो  ने प्रेमी  को बंधक बना कर उसकी जमकर पिटाई  की। बाद में उसे पंचायत को  सौपा  दिया। पंचायत ने उस आदमी  को दो साल  तक गांव से दूर  रहने का फैसला  सुनाया है। नगर के समीपवर्ती गांव रहने वालें आदमी को  गांव की ही लड़की  से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक दिन  प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के चाह मे उसके घर जा पहुंचा । इसकी जानकारी होने पर प्रेमिका  के  परिवार वालों ने प्रेमी को बंधक बनाकर उसकी अच्छे से पिटाई करने के बाद पंचायत बुलाकर पंचों के हवाले सौप  दिया। इस मामले की पता लगतें ही  गांव में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया। गांव में पंचायत में इकट्ठे हुए  सब लोग । मिली जानकारी के अनुसार पंचों ने दोनों पक्ष की बातें सुनी। इसके बाद पंचों ने  प्रेमी युवक को दो वर्ष तक गांव से बाहर रहने का फैसला सुना दिया। इसके बाद दोनो पक्षों  के बीच राजीनामा हो गया।

बहु को बेटी हुई तो ससुराल वाले अस्पताल में ही छोड़कर हुए फरार

चित्र
All Type news: सहारनपुर ,सरकार हो या फिर समाज के लोग जिम्मेदार, हर एक  बोल रहा है कि इस मॉडल  युग में बेटी बेटे से कम नहीं है. नाम  दिया जा रहा है कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर  सहारनपुर के देवबंद इलाके के गांव भनेड़ा के निवासी एक परिवार की मानसिकता अभी नहीं गई है, जो वर्षों पहले बेटी के प्रति हीन मानसिकता कुछ लोगों की होती थी. इस घर के  परिवार ने अपनी बहू को जिला अस्पताल में इस आस से एडमिट कराया कि उसे बेटा पैदा होगा. पर बहू को बेटी पैदा हो गई. जैसे ही लड़की पैदा हुई तो ससुराल वालों ने बहू का खोज खबर भी नहीं ली और अस्पताल में ही छोड़कर चले गए. पिछले दस दिन से जच्चा-बच्चा अस्पताल के वार्ड नंबर 9 में अपने पति की राह देख रही है. शहर के एसपी ने  इस मामले में कही ये बात सहारनपुर की मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव खाताखेड़ी के रहने वाले नसीम अहमद की बेटी आयशा का (विवाह)निकाह तकरीबन डेढ़ साल पहले देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव भनेड़ा रहने वाले युवक के साथ हुआ था, शादी के बाद सब कुछ अच्छा चल रहा था,आएशा गर्भवती थी, पति रोज आयशा से बोलता था कि लड़का ही पैदा करना, पर ...

नए घर में प्रवेश करते वक्त यह कार्य करना शुभ माना जाता है

चित्र
All Type news: आप को ग्रह प्रवेश के दिन अपने घर में भगवान श्री  गणेश की प्रतिमा, दक्षिणावर्ती शंख एवं श्री यंत्र  जरूर रखना चाहिए. घर में आते  समय  भगवान गणेश को याद करते हुए, ईशान कोण या पूजा की जगह  पर कलश स्थापित करें. नये घर मे ग्रह प्रवेश की पूजा के दौरान रसोई घर  की भी पूजा करनी चाहिए. ओ इसलिए क्योंकि रसोई घर  (किचन ) में अन्न माता वाश रहती है.साथ ही चूल्हा की भी पूजा-पाट  करनी चाहिए. औऱ इसके साथ रसोई में गुड़, एवं सब्जियां के साथ कुछ मिठाई भी जरूर बनाना चाहिए. इन भोजनो से  भगवान का भोग जरूर  लगाना चाहिए. तद्पश्चात  ब्राह्मणों को भोजन कराना आवश्यक है. भोजन के बाद  उन्हें दक्षिणा के रूप मे कुछ दे.इस तरीके का कार्य करना  शुभ माना जाता है.