नए घर में प्रवेश करते वक्त यह कार्य करना शुभ माना जाता है
नये घर मे ग्रह प्रवेश की पूजा के दौरान रसोई घर की भी पूजा करनी चाहिए. ओ इसलिए क्योंकि रसोई घर (किचन ) में अन्न माता वाश रहती है.साथ ही चूल्हा की भी पूजा-पाट करनी चाहिए.
औऱ इसके साथ रसोई में गुड़, एवं सब्जियां के साथ कुछ मिठाई भी जरूर बनाना चाहिए. इन भोजनो से भगवान का भोग जरूर लगाना चाहिए. तद्पश्चात ब्राह्मणों को भोजन कराना आवश्यक है. भोजन के बाद उन्हें दक्षिणा के रूप मे कुछ दे.इस तरीके का कार्य करना शुभ माना जाता है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें