नए घर में प्रवेश करते वक्त यह कार्य करना शुभ माना जाता है


All Type news: आप को ग्रह प्रवेश के दिन अपने घर में भगवान श्री  गणेश की प्रतिमा, दक्षिणावर्ती शंख एवं श्री यंत्र  जरूर रखना चाहिए. घर में आते  समय  भगवान गणेश को याद करते हुए, ईशान कोण या पूजा की जगह  पर कलश स्थापित करें.


नये घर मे ग्रह प्रवेश की पूजा के दौरान रसोई घर  की भी पूजा करनी चाहिए. ओ इसलिए क्योंकि रसोई घर  (किचन ) में अन्न माता वाश रहती है.साथ ही चूल्हा की भी पूजा-पाट  करनी चाहिए.


औऱ इसके साथ रसोई में गुड़, एवं सब्जियां के साथ कुछ मिठाई भी जरूर बनाना चाहिए. इन भोजनो से  भगवान का भोग जरूर  लगाना चाहिए. तद्पश्चात  ब्राह्मणों को भोजन कराना आवश्यक है. भोजन के बाद  उन्हें दक्षिणा के रूप मे कुछ दे.इस तरीके का कार्य करना  शुभ माना जाता है.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,

तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था आस्थापित करने में भारत रहेगा आगे: मेंबर आशिमा गोयल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा घोषणा , आधी हुई विद्युत की दर , 3 रुपए प्रति यूनिट देना होगा

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

शक्तिपीठ, नयनतारा का क्या है महिमा, दर्शन करने के लिए क्यो गुजरना पड़ता है शमशान से

डॉक्टरों द्वारा वियाग्रा दिए जाने के पश्चात नर्स 45 दिनों के कोविड कोमा से उठ खड़ी हो गई