पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,

All Type news :-Gujarat ki letest news :गुजरात के मोरबी में करवाचौथ के त्यौहार पर दिल को धड़का देने वाली घटना सामने आई है । यहां एक 23 साल के सादीसूदह ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था।

पति घर से बाहर था। विवाहिता को यकीन थी कि, उसका पति उसका व्रत खुलवाने के लिए जरूर आएगा। परन्तु , पति  घर देर से आने की बात कही तो वो तकलीफ हो गई। पति के वियोग में पत्नी ने वहीं फांसी पर झूल गई ।



पति घर नहीं आया तो पत्नी ने ले ली खुद की जान 

इस भयानक घटना से इलाके में सन्नाटा मच है । परिजन रोने-बिलखने लगे। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुची । पुलिस प्रसासन ने बताया कि, वे पूरे घटना की जांच-पड़ताल करेंगे। प्रारंभिक सुचना यह है कि, पति के घर आने से पूर्व ही पत्नी ने बिना व्रत खोले अपनी जीवन की अंत कर ली। उसका नाम आरती जयदीप सिंह झाला था। वह मोरबी के रंगपर गांव की रहने वाली थी। उसकी आयु 23 साल थी।

करवाचौथ का व्रत रही थी 23 साल की झाला

पुलिस इस दुखद घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। लोगों के मन में प्रश्न उठ रहा है कि, 23 साल की विवाहिता आरती जयदीप सिंह झाला ने आखिरकार ऐसा कदम क्यों उठाया, क्या वाकई उसने पति के सही टाइम पर घर न आने के वजह फांसी लगाई?
विवाहिता की जान जाने से मायके वालों को झकझोर कर रख दिया है। उनका रो रो कर बुरा हाल हो रहे हैं। वहीं, ससुराल पक्ष के अधिकांश लोग यही कह रहे हैं कि, करवाचौथ की रात पति ने पत्नी को देर रात से घर आने की बात कही थी। पति-पत्नी के बीच हुई बातचीत के बाद से ही पत्नी दुख हुई थी।

'पति ने रात देर से घर आने की बात कह दी थी 

पत्नी ने करवाचौथ पर अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत किया था, और भारतीय संस्कृति  में यह मान्यता है कि व्रत रखने वाली पत्नी अपने पति के हाथ से पानी पीकर ही व्रत संपन्न कर सकती  है, बताया जा रहा है कि, यहां पति ने जब पत्नी को देर से घर आने की बात कही तो उसके दिल को धक्का लगा। आवेश में आकर पत्नी ने खुद की जान दे दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।