संदेश

क्राइम लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भोपाल : अयोध्या नगर ,लड़की से लूट- पाट आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

All Type news:मध्यप्रदेश भोपाल : अयोध्या नगर इलाके में एक लड़की  से लूट -पाट का की खबर सामने आया है ।लुटेरे,एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन आदमी थे। आरोपितों ने कॉल सेंटर के लड़की की मोबाइल चुराकर भाग रहे थे । बाद में जब युवती ने शोर मचाया तो लोगों ने लुटेरों का पीछा कर मोबाइल छीन ली एवं लुटेरो को पुलिस को सौप दिया । स्थानीये पुलिस ने तीनों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर हिरासत मे ले लिया है। अयोध्या नगर पुलिस ने बताया पूनम कोची (20) N- sector अयोध्या नगर में रहती है। वह एक कॉल सेंटर में काम करती है। गुस्र्वार को शाम 4:30 बजे वह कॉल सेंटर के ऑफिस से घर जा रही थी। अपने घर से करीब 200 मीटर दूर पहुंची थी, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर तीन लुटेरे आए और फरियादिया को ओवरटेक करते हुए बाइक उसके सामने लाकर खड़ा कर दी ।लड़की कुछ समझ नहीं पाई , इसके पहले ही बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहोल बन गया | लोगों ने लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया  फोन छीनने के बाद लड़की ने शोर मचाया तो लुटेरे फोन छीनकर बाइक से भगने लगे। सड़क पर आते जाते  लो्गों न...

नौकरानी ने मालिक के घर से भाई से मिलकर 85 हजार की चोरी की

All Type news:बिजनेसमैन  कारोबारी के घर से 85 हजार रुपए चोरी के मामले, पुलिस के सामने आई है । चोरी घर में काम करने वाली नौकरानी ने अपने भाई के साथ मिलकर घटना को अंजाम दी है । चोरी के बाद उसने रुपए गार्डन में किसी ईट के नीचे छुपा दिये थे । पैसे रात में दीवार  फांदकर उसका भाई लेकर चला गया था। पुलिस ने नौकरानी के पास से 20 हजार रुपए जब्त किए हैं। जबकि उसका चचेरा भाई की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।  तेजाजी नगर में 26 दिसंबर को नितिन सिंह राजपूत ने घर के तिजोरी  से 85 हजार रुपए नकद चोरी हो गया था । राजपूत ने घर की नौकरानी पर संदेह  किया था। मामले में एक टीम गठित कर संदेही नौकरानी के बारे मे जांच होने पर ।सबूत मिलने के बाद पुलिस ने नौकरानी अनीता पाटिल निवासी भावनानगर को हिरासत मे लिया । पूछताछ में बताया कि उसने अपने चचेरे भाई अंकित निवासी नागपुर  के साथ मिलकर चोरी की प्लानिंग की।  अनीता काम खत्म करने के बाद  नकदी चुराकर घर के गार्डन में ही ईंट के पास छिपा दिया। रात में उसका भाई अंकित बाउंड्रीवाल कूदकर आया और रुपए लेकर चला गया। इसके बाद दोनों ने रुपयों ...

अलमारी मे रखा एटीएम कार्ड : टगो ने एटीएम मशीन से पैसे निकाल लिए

All Type news:दिन पे दिन ठगी क्राइम बढ़ता ही जा रहा है , टगो को किसी का डर या खौफ नहीं रहता ओ आये दिन ऐसे घटना को अंजाम देते रहते है | ऐसे ही एक घटना सामने आया है जो पीसी कॉलेज क़े पास महाराजपुरा निवासी बंटी पुत्र वीरेंद्र गौड़ का है वीरेंद्र ने पुलिस को एवं pnb  मैनेजर को बताया की मेरा एटीएम कार्ड मेरे घर पे अलमारी मे रखा है और मेरे ही कार्ड द्वारा एटीएम मशीन से 25 हजार रूपये निकाल लिए गए. | ए वारदात रविवार शाम 7:08  की है ,रविवार शाम को 7:08 को मुझे मैसेज आता है 25 हजार निकाल जाने की ,तकाल मेने एटीएम रद्द करवा दीया ,मैसेज मे तीन मैसेज आया जिसमे 10 - 10 हजार दो बार निकालने की एवं 5 हजार एक  बार की ,तत्काल कार्ड रद्द करवाने से बाकि क़े पैसे बच गए  थाना प्रभारी रामवीर सेंधिया का कहना है इस की जांच आईटी सेल द्वारा की जा रही है ,एवं एटीएम  कैमरे से भी फुटेज देखी जाएगी ताकि इससे भी कुछ पता लग सके ,पुलिस ने ए भी कहा एटीएम  से पैसे निकाने की वजह अपने कार्ड की जानकारी किसी को देना ,अतः अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी को ना दे