संदेश

डर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तरप्रदेश क़े महिला दरोगा ने की खुदखुशी,सामान्य एवं खुशी जीवन जीने वाली महिला पुलिस थी

चित्र
All Type news:उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ड्यूटी कर रही  महिला, सब इंस्‍पेक्‍टर आरजू पंवार की खुदकुशी का मामला अब तक नहीं सुलझा  है। अभी तक  पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आ पाई  है, साथ ही सब इंस्‍पेक्‍टर के phone  का लॉक भी अभी तक  नही खुल पाया  है। आरजू ने शुक्रवार रात को अपने किराये के मकान में फांसी  लगाकर जान दी थी । मौके पे मिला  सुसाइड नोट में महिला पुलिस  ने  लिखा था- 'ये मेरी गुनाह  का फल है।' सुनने मे आया है  कि घटना से पहले आरजू बहोत   साधरण  मूड में थीं। वह एक महिला सिपाही के साथ कॉफी पी रही थीं, और  दोनों साथ मे  शॉपिंग भी कर रही थी। इसक़े बाद सब इंस्‍पेक्‍टर ने मेडिकल से सिरदर्द का दवा भी लिया था । आरजू पंवार के पिता कृष्‍णपाल ने का कहना है कि वह चारो  भाई-बहनों में सबसे छोटी बहेन थी । उसकी बड़ी बहन सोनिया एवं  दो भाई सोनू और मनीष थे । सोनू दुबई में इंजिनियर करता है और मनीष सेना में रहता है । आरजू 2015 में पुलिस टीम  में भर्ती हुई थीं और प्रजेंट मे  अनूपशहर कोतवाल...