उत्तरप्रदेश क़े महिला दरोगा ने की खुदखुशी,सामान्य एवं खुशी जीवन जीने वाली महिला पुलिस थी
आरजू पंवार के पिता कृष्णपाल ने का कहना है कि वह चारो भाई-बहनों में सबसे छोटी बहेन थी ।
उसकी बड़ी बहन सोनिया एवं दो भाई सोनू और मनीष थे । सोनू दुबई में इंजिनियर करता है और मनीष सेना में रहता है । आरजू 2015 में पुलिस टीम में भर्ती हुई थीं और प्रजेंट मे अनूपशहर कोतवाली में ड्यूटी कर रही थीं। गाँव वालो का कहना है कि सामान्य परिवार से बिलॉन्ग रखने वाली आरजू व्यवहार अच्छा ,, मिलकर रहने वाली और अपने काम के प्रति लगन निष्ठा रखती थीं। वहीं, मकान मालिक विपिन शर्मा ने बताया कि आरजू पंवार से हमारे घर जैसे रिश्ते रखते थे। वह खाना हमारे घर पर साथ मे खाया करती थीं। रक्षाबंधन पर उन्होंने राखी भी बांधी भी बाधा करती थी ।
संतोष कुमार एसएसपी ने कहा कि अनूपशहर कोतवाली में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर मासले की अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने मे थोड़ी देरी है। अभी उनके मोबाइल फोन का लॉक भी खोलने मे असमर्थ है। इसके बाद ही मामला सुलझने का सुराग निकल पाएगा।
हाला कि आरजू पंवार का विवाह अप्रैल में होने वाला था। वह एंटी रोमियो अभियान की प्रभारी भी हो गई थीं। वह अभी कुछ दिन पहले अपनी छुट्टी ख़तम कर अनूपशहर आ गई थीं। उनके पिता के अनुसार , घर में किसी तरह की कोई कलेश नहीं थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें