संदेश

अगस्त 13, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Google लैरी पेज एवं सेर्गेई ब्रिन का आविष्कार

चित्र
कुछ लोग जन्मजात विलक्षण होते हैं । गूगल नाम का बच्चा भी इसी श्रेणी में आता है क्योंकि 15 साल यह किशोर अपनी छोटी सी ही उम्र में इंटरनेट खोज का परदादा बन गया है । दुनिया भर में फैले इंटरनेट के उपभोक्ताओं में से एक भी व्यक्ति ढूंढ़े से भी नहीं मिलेगा जो गूगल का नाम न जानता हो गूगल की आशातीत सफलता और लोगों के दिलोदिमाग में छा जाने का कारण महज तकनीकी नहीं है ।  इसने तो वित्तीय इनोवेशन , व्यावसायिक और सामाजिक क्षेत्र सभी में सफलता के झण्डे फहरा दिए हैं । अगर कोई ब्राण्ड महज 15 वर्ष की उम्र में जनरल इलेक्ट्रिक , कोका कोला , माइक्रोसॉफ्ट जैसी मल्टीनेशनल कम्पनियों को पीछे धकेल कर ब्राण्ड वैल्यू के मामले में एक नंबर पर आ जाए तो यह एक ऐसी सच्चाई है , जिसे किसी भी तर्क - वितर्क से झुठलाया नहीं जा सकता ।  गूगल की कहानी असल में मानवीय प्रतिभा , दो दिग्गज दिमागों की उपज और कठोर मेहनत की वह चमत्कारी सफलता की कहानी है जो तकनीकी और व्यावसायिक विश्व के इतिहास में मील के पत्थर के रूप में दर्ज होचुकीहै। 1995 में जब अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पी - एच.डी . करने के लिए आए दो विद्या...