संदेश

#भोपाल #न्यूज़ लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

8 महीने के बच्चे को माँ ने उतारा मौत के घाट ,वह बकरा था, मैंने उसे वही भेज दिया जहाँ से वह था ,

चित्र
All Type news मध्य प्रदेश के भोपाल मे अशोक नगर के  एक मां ने जानकारी के मुताबिक अपने आठ महीने के बच्चे की जान ले  ली । बच्चे को मारने के बाद उसने कहा, 'वह बकरा था और मैंने उसे वहां भेज दिया, जहां से वह आया था।ये घटना घटित होने के  बाद पुलिस ने रश्मि लोधी नाम की औरत को गिरफ्तार  कर लिया गया । रश्मि भोपाल के चुरारी गांव की रहने वाली थी। रश्मि के परिवार के सदस्यों ने पुलिस से कहा कि दिन  शनिवार दोपहर को अपने बच्चे को लेकर  घर से बाहर निकली थी और जब वह काफी समय  बाद लौटी, तो बच्चे के शरीर से खून बह रहा था। बच्चे को ले जाते हुए औरत ने तब कहा था, 'वह बकरा है  और मैंने उसे वहीं पहुंचाया  है जहां से वह है। पुलिस के बताने के अनुसार , रश्मि का परिवार शुरू मे  अपराध को छिपा रहा था । आरोपी की मां आठ महीने के बच्चे के मृत शरीर को कपड़े में लपेट कर और उसे अस्पताल ले गई थी। उसने वहा कहा कि बच्चा सीढ़ियों पे चढ़कर  गिर गया था। बाद में रविवार की सुबह रश्मि के पिता ने पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी। कही बच्चे की बलि तो नहीं द...