संदेश

चोरी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यदि आप का स्मार्टफोन खो जाये तो इस के मदद से आसानी से पता लगा सकते है

चित्र
All Type news:अपन लोगो ने कई बार देखा होगा कि लोग बेसुध में अपने स्मार्टफोन कहीं रखकर आ जाते है या कहीं खो जाता है और  दरासल कई बार फोन चोरी भी हो जाता है। फोन चोरी हो जाने पर सब लोग टेंशन मे  पड़ जाते है और साथ ही उनकी पहत्त्वपुर  जानकारी भी गायब  जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसी तरीका या ट्रिक की जानकारी देंगे, जिनकी सहायता से आपलोग  आसानी से अपने चोरी या गायब  हुआ स्मार्टफोन खोज पाएंगे। आइए कुछ जानकरी लेते है इसके बारे में..  एंटी थेफ्ट अलार्म  यूजर्स को अपने फोन की सुरक्षा के लिए एंटी थेफ्ट अलार्म ऐप को डाउनलोड करके रखना चाहिए । अगर कोई भी अन्य व्यक्ति आपका फोन उठाने का  कोशिश करता है, तो फोन आटोमेटिक तेजी से बजने लगेगा।या फिर किसी भीड़ भाड़ वाली स्थान  पर कोई आपका फोन चोरी करने की कोशिश करता है, तो तभी भी आप का फोन इसकी जानकारी यूजर को देगा। थीफ ट्रैकर अगर आप का फोन किसी ने  चोरी करली  और आप  के फोन में यह ऐप इनस्टॉल है, तो यह ऐप फोन को ढूंढने में आप की मदद जरूर करेगा। वहीं यह ऐप चोर की पूरी जानकारी अपने आप  तक पहुंचा ...

भोपाल : अयोध्या नगर ,लड़की से लूट- पाट आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

All Type news:मध्यप्रदेश भोपाल : अयोध्या नगर इलाके में एक लड़की  से लूट -पाट का की खबर सामने आया है ।लुटेरे,एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन आदमी थे। आरोपितों ने कॉल सेंटर के लड़की की मोबाइल चुराकर भाग रहे थे । बाद में जब युवती ने शोर मचाया तो लोगों ने लुटेरों का पीछा कर मोबाइल छीन ली एवं लुटेरो को पुलिस को सौप दिया । स्थानीये पुलिस ने तीनों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर हिरासत मे ले लिया है। अयोध्या नगर पुलिस ने बताया पूनम कोची (20) N- sector अयोध्या नगर में रहती है। वह एक कॉल सेंटर में काम करती है। गुस्र्वार को शाम 4:30 बजे वह कॉल सेंटर के ऑफिस से घर जा रही थी। अपने घर से करीब 200 मीटर दूर पहुंची थी, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर तीन लुटेरे आए और फरियादिया को ओवरटेक करते हुए बाइक उसके सामने लाकर खड़ा कर दी ।लड़की कुछ समझ नहीं पाई , इसके पहले ही बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहोल बन गया | लोगों ने लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया  फोन छीनने के बाद लड़की ने शोर मचाया तो लुटेरे फोन छीनकर बाइक से भगने लगे। सड़क पर आते जाते  लो्गों न...

नौकरानी ने मालिक के घर से भाई से मिलकर 85 हजार की चोरी की

All Type news:बिजनेसमैन  कारोबारी के घर से 85 हजार रुपए चोरी के मामले, पुलिस के सामने आई है । चोरी घर में काम करने वाली नौकरानी ने अपने भाई के साथ मिलकर घटना को अंजाम दी है । चोरी के बाद उसने रुपए गार्डन में किसी ईट के नीचे छुपा दिये थे । पैसे रात में दीवार  फांदकर उसका भाई लेकर चला गया था। पुलिस ने नौकरानी के पास से 20 हजार रुपए जब्त किए हैं। जबकि उसका चचेरा भाई की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।  तेजाजी नगर में 26 दिसंबर को नितिन सिंह राजपूत ने घर के तिजोरी  से 85 हजार रुपए नकद चोरी हो गया था । राजपूत ने घर की नौकरानी पर संदेह  किया था। मामले में एक टीम गठित कर संदेही नौकरानी के बारे मे जांच होने पर ।सबूत मिलने के बाद पुलिस ने नौकरानी अनीता पाटिल निवासी भावनानगर को हिरासत मे लिया । पूछताछ में बताया कि उसने अपने चचेरे भाई अंकित निवासी नागपुर  के साथ मिलकर चोरी की प्लानिंग की।  अनीता काम खत्म करने के बाद  नकदी चुराकर घर के गार्डन में ही ईंट के पास छिपा दिया। रात में उसका भाई अंकित बाउंड्रीवाल कूदकर आया और रुपए लेकर चला गया। इसके बाद दोनों ने रुपयों ...

अलमारी मे रखा एटीएम कार्ड : टगो ने एटीएम मशीन से पैसे निकाल लिए

All Type news:दिन पे दिन ठगी क्राइम बढ़ता ही जा रहा है , टगो को किसी का डर या खौफ नहीं रहता ओ आये दिन ऐसे घटना को अंजाम देते रहते है | ऐसे ही एक घटना सामने आया है जो पीसी कॉलेज क़े पास महाराजपुरा निवासी बंटी पुत्र वीरेंद्र गौड़ का है वीरेंद्र ने पुलिस को एवं pnb  मैनेजर को बताया की मेरा एटीएम कार्ड मेरे घर पे अलमारी मे रखा है और मेरे ही कार्ड द्वारा एटीएम मशीन से 25 हजार रूपये निकाल लिए गए. | ए वारदात रविवार शाम 7:08  की है ,रविवार शाम को 7:08 को मुझे मैसेज आता है 25 हजार निकाल जाने की ,तकाल मेने एटीएम रद्द करवा दीया ,मैसेज मे तीन मैसेज आया जिसमे 10 - 10 हजार दो बार निकालने की एवं 5 हजार एक  बार की ,तत्काल कार्ड रद्द करवाने से बाकि क़े पैसे बच गए  थाना प्रभारी रामवीर सेंधिया का कहना है इस की जांच आईटी सेल द्वारा की जा रही है ,एवं एटीएम  कैमरे से भी फुटेज देखी जाएगी ताकि इससे भी कुछ पता लग सके ,पुलिस ने ए भी कहा एटीएम  से पैसे निकाने की वजह अपने कार्ड की जानकारी किसी को देना ,अतः अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी को ना दे

पश्चिमी दिल्ली में : तीन एटीएम काटकर 36 लाख की चोरी

चित्र
All Type news:शुक्रवार के रात के कुछ बदमाशों ने एटीएम काटकर  36 लाख रुपए की चोरी की , यह घटना पश्चिम दिल्ली की है | पुलिस ने इस घटना को  मेवात  गिरोह का हाथ होने की संभावना बताया है|  नई दिल्ली पश्चिमी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात शनिवार को एटीएम काटकर 36 लाख रुपए चोरी करने की मामले सामने आए इस मामले में पुलिस का कहना है मेवात गिरोह का हाथ हो सकता है पर पुलिस के पास साबुता ना  होने के कारण पुलिस अब तक कुछ नहीं कर पाई | लोगों के बताने के अनुसार बदमाशों ने एस यू बी बाइक सवार मादीपुर इलाके में स्थित एटीएम को अपना टारगेट बनाया | एवं रात 2:30 बजे के आसपास नारायणपुर स्थित एटीएम को काटने की कोशिश की . जब काटने में असमर्थ रहे तो कीर्ति नगर जा पहुंची और दूसरी एटीएम को निशाना बनाया.| इसके बाद दोबारा फिर से नारायण नगर स्थित एटीएम के पास जाकर उसको काट कर पैसा लेकर फरार हो गए, तीन एटीएम से बदमाशों ने 36 लाख रुपए लेकर फरार | वारदात के समय लगे कैमरे में तीन चार लोग मंकीकैप पहन कर अंदर घुसे, और शातिर बदमाशों ने कैमरे पर स्प्रे मार्कर  गैस वेल्डिंग मशीन से काटकर पैसे निकाल ...