भारत के 2 वर्ड क्लास स्टेशन जो एयरपोर्ट को टक्कर देगा

All Type news:यातायात मे सबसे उच्च भारतीय ट्रैन की नेटवर्क दिन पे दिन बढ़ता जा रहा साथ ही साथ उच्च सुबिधा का भी ध्यान रखा जा रहा | यात्रियों को कश्मीर के वादियों का भी लुफ्त देने का प्रयास किया जा रहा है भले ही करोना काल में रेलवे का घाटा हुआ है पर रेलवे अभी भी अपनी सेवाएं बेहतर बनाने में लगी है |वही भारत सरकार दो ऐसे रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने मे लगी है .भारत सरकार ने गुजरात एवं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मे हबीबगंज को वार्ड कलास बना रही है काफ़ी काम भी हो चूका है पीछे 3 सालो मे | गुजरात मे गाँधीनगर के एयरपोट का प्रोजेक्ट कार्य की शिलान्यास खुद प्रधानमंत्री ने अपने हाथो से किया था 2019 मे .अब इन दो स्टेशनो मे क्या खास होगा आइये जानते है .| मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज स्टेशन की बार मे कहे तो इसका पूरा ढाचा एयरपोट की तरह होगा ग्लास का एवं ए स्टेशन इस तरह डिजाइन किया गया है थोड़ी कार्नर एरिया है जहां पर कुछ लोग इकट्ठा हो सकते हैं साथ ही एक एक बड़ी सी कैंटीन की भी व्यवस्था की गई है जहां लोग जाकर कुछ खा सकें इसके आलावा स्टैंडर्ड टॉयलेट, इंतजार...