संदेश

# latest news #india #हाथरस लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दूल्हा घोड़ी से कूदकर कपडे उतारे ,बुलेट बाइक ,की जगह अपाची मिलने पर

चित्र
All Type news: अमरपुरघना शहर में दहेज में बुलेट की जगह अपाची  देखकर दूल्हा गुस्सा हो उठा। घोड़ी से छलाँग लगाकर  हंगामा करने लगा और अपने कपड़े भी  उतार दिए। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंच गयी। दूल्हा और दुल्हन के पिता सहित कई लोगों को थाने ले गई । दुल्हन के पिता ने शादी करने से इनकार कर दिया। अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके  के एक गांव का रहने वाला युवक यूपी पुलिस में सिपाही की पोस्ट मे है। फिलहाल में वह लखनऊ में तैनात है। उसकी शादी कोतवाली हाथरस गेट के एक गांव की लड़की से फ़िक्स हो गई। दस लाख रुपये में रिश्ता तय किया  गया। दुल्हन के भाई अर्द्ध सैनिक बल में है। दूल्हा बुलेट बाइक की मांग करा  था। लेकिन ससुरालियों ने अपाची बाइक खरीद के दी । दूल्हे को ऐसा लगा रहा था कि ससुराल वाले  उसकी बात मानेंगे और बुलेट बाइक ही देंगे। रविवार की देर शाम गांव में बारात ससुराल आ गई। दूल्हा घोड़ी पर सवार हो गया। बाराती मौज-मस्ती के साथ डांस कर रहे थे उसी समय  किसी ने दूल्हे के कान में आकर कहा कि ससुराल वालो  ने बुलेट बाइक नहीं खरीदी है और अपाची ही दे रहे हैं। चर्चा ...