दूल्हा घोड़ी से कूदकर कपडे उतारे ,बुलेट बाइक ,की जगह अपाची मिलने पर


All Type news: अमरपुरघना शहर में दहेज में बुलेट की जगह अपाची  देखकर दूल्हा गुस्सा हो उठा। घोड़ी से छलाँग लगाकर  हंगामा करने लगा और अपने कपड़े भी  उतार दिए। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंच गयी। दूल्हा और दुल्हन के पिता सहित कई लोगों को थाने ले गई । दुल्हन के पिता ने शादी करने से इनकार कर दिया। अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके  के एक गांव का रहने वाला युवक यूपी पुलिस में सिपाही की पोस्ट मे है। फिलहाल में वह लखनऊ में तैनात है। उसकी शादी कोतवाली हाथरस गेट के एक गांव की लड़की से फ़िक्स हो गई। दस लाख रुपये में रिश्ता तय किया  गया। दुल्हन के भाई अर्द्ध सैनिक बल में है। दूल्हा बुलेट बाइक की मांग करा  था। लेकिन ससुरालियों ने अपाची बाइक खरीद के दी ।

दूल्हे को ऐसा लगा रहा था कि ससुराल वाले  उसकी बात मानेंगे और बुलेट बाइक ही देंगे।

रविवार की देर शाम गांव में बारात ससुराल आ गई। दूल्हा घोड़ी पर सवार हो गया। बाराती मौज-मस्ती के साथ डांस कर रहे थे उसी समय  किसी ने दूल्हे के कान में आकर कहा कि ससुराल वालो  ने बुलेट बाइक नहीं खरीदी है और अपाची ही दे रहे हैं। चर्चा है कि दूल्हे को किसी ने बीयर पिला के रखा था । गुस्से में दुल्हा घोड़ी से छलांग लगा दी और अपने आप के  कपड़े उतार ने उतारने  । उसके बाद आये
बारातियो ने उसे पाजामा और टीशर्ट पहनाया । एक कमरे में ले जाकर उसे बिठा दिया।

दूल्हे का यह हरकत  देखकर लोग हैरत में पड़ गए। बारात चढ़त बंद हो गई। लड़की पक्ष के लोगों की भीड़ जमने लगी । दूल्हे ने कहा कि जब तक हमें बुलेट बाइक नहीं मिलेगी मै  शादी नहीं करूंगा । लिहाजा इस हंगामे के बाद गाँव के लोगो ने हाथरस गेट पुलिस को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस आ  गई। दूल्हा, उसके भाई, जीजा, चाचा के अलावा दुल्हन के पिता को भी  हिरासत में ले लिया। दुल्हन के पिता ने शादी करने से इनकार कर दिया। दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगी ही रह गई। खबर लिखे जाने तक थाने पर दोनों पक्षों के बीच विवाह के लिए दिए सामान को लेकर बात बिवाद होती रही। हाथरस गेट इंस्पेक्टर जगदीश चंद ने कहा है कि दोनों पक्षों में फैसले की बात चल रही है। अभी फैसला नहीं हो पाया है। अगर लड़की पक्ष के लोग बयान  देंगे तो मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करी जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,