अचानक गिर क़े मर रहे है सारे पंछी :वजह वार्ड फ़्लू बताई जा रही

All Type news: नई दिल्ली : कोरोना अभी खत्म ही होने वाला था की दूसरी संकट के बीच देश में बर्ड फ्लू ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू वायरस के केस सामने आये हैं। इस वायरस के कारण कांगड़ा के पौंग झील में 1700 आये पक्षियों की मौत हो हुई है। इन पक्षियों क़े अंदर H5N1 वायरस( बर्ड फ्लू) मिली है। निकट पुलिस ने पौंग डैम में मृच मिले पक्षियों के सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेज दिया गया था। इन पक्षियों क़े अंदर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ आई है। वन विभाग का कहना है कि इतनी बड़ी तादात में पक्षियों की मौत के बाद पुलिस ने उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिये थे। रिपोर्ट में सब पक्षियों में H5N1 एवियन इनफ्लुंजा संक्रमण पाए गए हैं। पौंग झील में है पक्षियों की सेंक्चुरी प्रदेश की राजधानी शिमला से लगभग 300 किलोमीटर दुरी पे कांगड़ा में पौंग जलाशय हैं। यहां पर आने वाले पक्षियों की सेंक्चुरी बन चुकी है। यहां हर साल साइबेरिया और मध्य एशिया के ठंडे क्षेत्र से सर्दि...