संदेश

व्यवसाय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक 62 साल की महिला ने 1साल मे 1करोड़ 11लाख की दूध बेचकर सबको चकित कर दिया

चित्र
All Type news:एक महिला जो 62 साल की है उसने  1 साल में 1 करोड़ 10 लाख का दूध बेचकर सब को आश्चर्य एवं चकित कर दिया है। इस  महिला का नाम नवलबेन है जो गुजरात के गुजरात में बनासकांठा जिले के नगाणा गांव मे रही है। ये महिला ने 2020 में 1 करोड़ 10 लाख रुपए का दूध बेचकर रिकॉर्ड बना दिया  है। दूध बेचकर वे हर माह  मे  3.50 लाख रुपए का फायदा कर लेती हैं। पूछने पर उसने कहा   इस साल भी फिर से वही कामयाबी दोहराएंगी।  नवलबेन जो 62 साल की है जो  दलसंगभाई चौधरी की गांव में दूध डेयरी है।  चार बेटे हैं उनके  जो पढ़े -लिखें है और  शहरों में नौकरी करते  हैं। नवलबेन ने कहा वो 80 भैंस और 45 गायों की डेयरी को संभाल    ने का  काम करती  हैं। 2019 में उन्होंने 87.95 लाख रुपए का दूध बेचा था और इस काम  में बनासकांठा जिले में पहले नंबर पर रही थी । 2020 में 1 करोड़ 10 लाख रुपए का दूध बेचकर भी पहले नंबर पर ही रही हैं। इससे उनको हर महीने का 3.50 लाख रुपए का फायदा  हुआ था । नवलबेन को बनासकांठा जिले के 2 लक्ष्मी अवॉर्ड और 3 बेस्...

New year ,मे जीयो उपभोक्ता को अब हर नेटवर्क पे फ्री कॉलिंग

चित्र
All Type news:JIO उपभोक्ता  के लिए नया साल पैसे बचाने वाले प्लान के साथ शुरू हो रहा है। एक  जनवरी से जियो से जियो के अलावा दूसरे  नेटवर्क पर और off  - नेट फ्री अनलिमिटेड कॉल  कर पाएंगे। जियो के जिन उपभोक्ता का अभी बचा है पहले के  प्लान की वैलिडिटी अभी बाकी है वे भी एक जनवरी से सभी नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे । पहले कंपनी अन्य नेटवर्क के लिए लिमिटेड एफयूपी (फेयर यूसेज पॉलिसी) minute दिया करती  थी। वहीं, आॅन-नेट वॉयस कॉलिंग मुफ्त थी। अब internet users चार्जेस (आईयूसी) नहीं देने होंगे।  दरअसल बात ए  है कि कंपनी ने यूजर्स को आश्वासन दिया था कि यह शुल्क केवल तभी तक लेंगे , जब तक ट्राई IUC चार्ज खत्म नहीं कर देता।इसके साथ ही जियो ने अपने happy new year  प्लान में चार डाटा प्लान की पैसा कम की है । अब जियो के शुरूआती डेटा प्लान की कीमत 129 रुपए हो चुकी है । जियो के अन्य प्लान भी कॉम्पिटीटर की बराबरी  में सस्ते किए गए हैं।