New year ,मे जीयो उपभोक्ता को अब हर नेटवर्क पे फ्री कॉलिंग



All Type news:JIO उपभोक्ता  के लिए नया साल पैसे बचाने वाले प्लान के साथ शुरू हो रहा है। एक  जनवरी से जियो से जियो के अलावा दूसरे  नेटवर्क पर और off  - नेट फ्री अनलिमिटेड कॉल  कर पाएंगे। जियो के जिन उपभोक्ता का अभी बचा है पहले के  प्लान की वैलिडिटी अभी बाकी है वे भी एक जनवरी से सभी नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे । पहले कंपनी अन्य नेटवर्क के लिए लिमिटेड एफयूपी (फेयर यूसेज पॉलिसी) minute दिया करती  थी। वहीं, आॅन-नेट वॉयस कॉलिंग मुफ्त थी। अब internet users चार्जेस (आईयूसी) नहीं देने होंगे।
 दरअसल बात ए  है कि कंपनी ने यूजर्स को आश्वासन दिया था कि यह शुल्क केवल तभी तक लेंगे , जब तक ट्राई IUC चार्ज खत्म नहीं कर देता।इसके साथ ही जियो ने अपने happy new year  प्लान में चार डाटा प्लान की पैसा कम की है । अब जियो के शुरूआती डेटा प्लान की कीमत 129 रुपए हो चुकी है । जियो के अन्य प्लान भी कॉम्पिटीटर की बराबरी  में सस्ते किए गए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,