संदेश

सुविधा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अब SBI ग्राहक को बैंक की सारी सुविधाएं घर पर बैठकर ही मिलेगी

चित्र
All Type news:नई दिल्ली: State Bank of India  ने अपने ग्राहकों को कई सुविधाएँ घर पे ही उपलब्ध करा रहा है। बैंकिंग क़े ऐसे कई काम है, जिन्हें कस्टमर घर बैठे ही कर सकते  है एवं ऐसे मे उसे इसके लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होंगी । इसे डोर स्टेप बैंकिंग (Doorstep banking) कहा जाता है , जिसका लाभ  आप हम सब उठा सकते हैं, अगर आप sbi  कस्टमर हो तो । घर पे ही रहकर बैंक की इन सुविधाओं का उठाएं लाभ जानकारी क़े मुताबिक , SBI अपने account holder को डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा  देने की बात कही  है। इसके मुताबिक  बैंक नॉन फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे चेक, demand ड्राफ्ट , पे ऑर्डर आदि का पिक अप, अकाउंट स्टेटमेंट रिक्वेस्ट, टर्म ​डिपॉजिट सिलिप  घर पर ही देने  का काम करेगा । डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के बारे में और फायदे जाने: दरासल , डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस खातधरको  को घर तक बैंकिंग सेवाएं  देने की एक व्यवस्था की गई  है। इसके द्वारा   चेक जमा करने, पैसे withdrawal कारने  और deposit करने, जीवन प्रमाण पत्र लेने जैसी कई सेवाएं ...

New year ,मे जीयो उपभोक्ता को अब हर नेटवर्क पे फ्री कॉलिंग

चित्र
All Type news:JIO उपभोक्ता  के लिए नया साल पैसे बचाने वाले प्लान के साथ शुरू हो रहा है। एक  जनवरी से जियो से जियो के अलावा दूसरे  नेटवर्क पर और off  - नेट फ्री अनलिमिटेड कॉल  कर पाएंगे। जियो के जिन उपभोक्ता का अभी बचा है पहले के  प्लान की वैलिडिटी अभी बाकी है वे भी एक जनवरी से सभी नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे । पहले कंपनी अन्य नेटवर्क के लिए लिमिटेड एफयूपी (फेयर यूसेज पॉलिसी) minute दिया करती  थी। वहीं, आॅन-नेट वॉयस कॉलिंग मुफ्त थी। अब internet users चार्जेस (आईयूसी) नहीं देने होंगे।  दरअसल बात ए  है कि कंपनी ने यूजर्स को आश्वासन दिया था कि यह शुल्क केवल तभी तक लेंगे , जब तक ट्राई IUC चार्ज खत्म नहीं कर देता।इसके साथ ही जियो ने अपने happy new year  प्लान में चार डाटा प्लान की पैसा कम की है । अब जियो के शुरूआती डेटा प्लान की कीमत 129 रुपए हो चुकी है । जियो के अन्य प्लान भी कॉम्पिटीटर की बराबरी  में सस्ते किए गए हैं।