अब SBI ग्राहक को बैंक की सारी सुविधाएं घर पर बैठकर ही मिलेगी


All Type news:नई दिल्ली: State Bank of India  ने अपने ग्राहकों को कई सुविधाएँ घर पे ही उपलब्ध करा रहा है। बैंकिंग क़े ऐसे कई काम है, जिन्हें कस्टमर घर बैठे ही कर सकते  है एवं ऐसे मे उसे इसके लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होंगी । इसे डोर स्टेप बैंकिंग (Doorstep banking) कहा जाता है , जिसका लाभ  आप हम सब उठा सकते हैं, अगर आप sbi  कस्टमर हो तो ।

घर पे ही रहकर बैंक की इन सुविधाओं का उठाएं लाभ

जानकारी क़े मुताबिक , SBI अपने account holder को डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा  देने की बात कही  है। इसके मुताबिक  बैंक नॉन फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे चेक, demand ड्राफ्ट , पे ऑर्डर आदि का पिक अप, अकाउंट स्टेटमेंट रिक्वेस्ट, टर्म ​डिपॉजिट सिलिप  घर पर ही देने  का काम करेगा ।
डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के बारे में और फायदे जाने:

दरासल , डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस खातधरको  को घर तक बैंकिंग सेवाएं  देने की एक व्यवस्था की गई  है। इसके द्वारा   चेक जमा करने, पैसे withdrawal कारने  और deposit करने, जीवन प्रमाण पत्र लेने जैसी कई सेवाएं  के लिए खाताधारक को बैंक जाने की जरूरत नहीं होंगी । घर बैठे ही वह इसका लाभ उठा  सकते हैं।

पर  ये जानना आवश्यक है कि ये सारी  सुविधाएं 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग व दृष्टि बाधित लोगों की banking सुविधाओं के इस्तेमाल में सहायता करने के लिए दी जाएगी। सर्विस लेने पर Bank का कोई कर्मचारी ग्राहक के घर जाता  है और पैसों के लेन देन से जुड़े कागज ले जाकर बैंक में जमा कर देगा  है।

डोरस्टेप बैंकिंग की खूबियां:

SBI खाताधारक को बैंक की ओर से घर पर कैश पिकअप, कैश डिलीवरी, चेक रिसीव करना, चेक मांग -पर्ची लेना, जीवन प्रमाणपत्र पिकअप, केवाईसी डॉक्युमेंट का पिकअप, ड्राफ्ट की डिलीवरी, फार्म 15 का पिकअप इस तरीके कई सुविधाएं मिल सकती हैं।

घर बैठे कैश भी सुविधा उपलब्ध रहेगी, जाने कैसे

एसबीआई ग्राहक बैंक या एटीएम जाएँ बिना घर पर ही कैश मिल सकेगी। इसके लिए मिनियम  limit एक हजार और अधिक से अधिक लिमिट 20 हजार रुपये हो सकेगी। घर पर कैश मंगवाने के लिए खाताधारक के खाते में पर्याप्त राशि होना जरुर होनी चाहिए । जिसके बाद ग्राहक पैसे लेने  के लिए बैंक में आवेदन कर सकेगा ।

डोर स्टेप बैंकिग का लाभ  इन खाताधारक को नहीं मिलेगा

-ज्वॉइंट account वाले खाताधारक  को

-अवयस्कों के खाते यानी minor अकाउंट

- गैर-व्यक्तिगत प्रकृति वाले account

डोरस्टेप बैंकिंग का लाभ लेने की जानकारी, कैसे प्राप्त करें,

Service का फायदा को लेने के लिए Bank के मोबाइल एप्लीकेशन, वेबसाइट या कॉल सेंटर के जरिए डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए registered करें।

- अथवा टोल फ्री नंबर 1800111103 पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के अंदर कॉल कर के भी सर्विस ले सकेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,