एक 62 साल की महिला ने 1साल मे 1करोड़ 11लाख की दूध बेचकर सबको चकित कर दिया

All Type news:एक महिला जो 62 साल की है उसने 1 साल में 1 करोड़ 10 लाख का दूध बेचकर सब को आश्चर्य एवं चकित कर दिया है। इस महिला का नाम नवलबेन है जो गुजरात के गुजरात में बनासकांठा जिले के नगाणा गांव मे रही है। ये महिला ने 2020 में 1 करोड़ 10 लाख रुपए का दूध बेचकर रिकॉर्ड बना दिया है। दूध बेचकर वे हर माह मे 3.50 लाख रुपए का फायदा कर लेती हैं। पूछने पर उसने कहा इस साल भी फिर से वही कामयाबी दोहराएंगी। नवलबेन जो 62 साल की है जो दलसंगभाई चौधरी की गांव में दूध डेयरी है। चार बेटे हैं उनके जो पढ़े -लिखें है और शहरों में नौकरी करते हैं। नवलबेन ने कहा वो 80 भैंस और 45 गायों की डेयरी को संभाल ने का काम करती हैं। 2019 में उन्होंने 87.95 लाख रुपए का दूध बेचा था और इस काम में बनासकांठा जिले में पहले नंबर पर रही थी । 2020 में 1 करोड़ 10 लाख रुपए का दूध बेचकर भी पहले नंबर पर ही रही हैं। इससे उनको हर महीने का 3.50 लाख रुपए का फायदा हुआ था । नवलबेन को बनासकांठा जिले के 2 लक्ष्मी अवॉर्ड और 3 बेस्...