एक 62 साल की महिला ने 1साल मे 1करोड़ 11लाख की दूध बेचकर सबको चकित कर दिया
नवलबेन जो 62 साल की है जो दलसंगभाई चौधरी की गांव में दूध डेयरी है। चार बेटे हैं उनके जो पढ़े -लिखें है और शहरों में नौकरी करते हैं। नवलबेन ने कहा वो 80 भैंस और 45 गायों की डेयरी को संभाल ने का काम करती हैं। 2019 में उन्होंने 87.95 लाख रुपए का दूध बेचा था और इस काम में बनासकांठा जिले में पहले नंबर पर रही थी । 2020 में 1 करोड़ 10 लाख रुपए का दूध बेचकर भी पहले नंबर पर ही रही हैं।
इससे उनको हर महीने का 3.50 लाख रुपए का फायदा हुआ था ।
नवलबेन को बनासकांठा जिले के 2 लक्ष्मी अवॉर्ड और 3 बेस्ट पशुपालक अवॉर्ड भी मिल चुका है। मुख्यमंत्री ने गांधीनगर में यह अवार्ड मुझे दिये थे । नवलबेन की डेयरी में गांव के 11 लोगों को नौकरी भी दे रखा है। ये लोग पशुओं की देख -रेख के साथ दूध भी निकलते हैं। मजदूरों के साथ मिलकर नवलबेन भी रोज सुबह-शाम दूध खुद भी निकलती हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें