एक 62 साल की महिला ने 1साल मे 1करोड़ 11लाख की दूध बेचकर सबको चकित कर दिया


All Type news:एक महिला जो 62 साल की है उसने  1 साल में 1 करोड़ 10 लाख का दूध बेचकर सब को आश्चर्य एवं चकित कर दिया है। इस  महिला का नाम नवलबेन है जो गुजरात के गुजरात में बनासकांठा जिले के नगाणा गांव मे रही है। ये महिला ने 2020 में 1 करोड़ 10 लाख रुपए का दूध बेचकर रिकॉर्ड बना दिया  है। दूध बेचकर वे हर माह  मे  3.50 लाख रुपए का फायदा कर लेती हैं। पूछने पर उसने कहा   इस साल भी फिर से वही कामयाबी दोहराएंगी।

 नवलबेन जो 62 साल की है जो  दलसंगभाई चौधरी की गांव में दूध डेयरी है।  चार बेटे हैं उनके  जो पढ़े -लिखें है और  शहरों में नौकरी करते  हैं। नवलबेन ने कहा वो 80 भैंस और 45 गायों की डेयरी को संभाल    ने का  काम करती  हैं। 2019 में उन्होंने 87.95 लाख रुपए का दूध बेचा था और इस काम  में बनासकांठा जिले में पहले नंबर पर रही थी । 2020 में 1 करोड़ 10 लाख रुपए का दूध बेचकर भी पहले नंबर पर ही रही हैं।
इससे उनको हर महीने का 3.50 लाख रुपए का फायदा  हुआ था ।

नवलबेन को बनासकांठा जिले के 2 लक्ष्मी अवॉर्ड और 3 बेस्ट पशुपालक अवॉर्ड भी मिल चुका है। मुख्यमंत्री ने गांधीनगर में यह अवार्ड मुझे दिये थे । नवलबेन की डेयरी में गांव के 11 लोगों को नौकरी  भी दे रखा  है। ये लोग पशुओं की देख -रेख  के साथ दूध भी निकलते  हैं। मजदूरों  के साथ मिलकर  नवलबेन भी रोज सुबह-शाम दूध खुद भी निकलती हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत लेकिन खुद की जान दे दी ,

तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था आस्थापित करने में भारत रहेगा आगे: मेंबर आशिमा गोयल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा घोषणा , आधी हुई विद्युत की दर , 3 रुपए प्रति यूनिट देना होगा

heart attack in the gym? जिम में पड़ रहा दिल का दौरा बरते कौन कौन सी सावधानी

100% FDI के तहत स्वीडिश कंपनी साब भारत में रॉकेट लॉन्चर बनाएगी ।

शक्तिपीठ, नयनतारा का क्या है महिमा, दर्शन करने के लिए क्यो गुजरना पड़ता है शमशान से

डॉक्टरों द्वारा वियाग्रा दिए जाने के पश्चात नर्स 45 दिनों के कोविड कोमा से उठ खड़ी हो गई