प्रेमिका के साथ पकड़ा पति को ,फिर जम कर हुआ हंगामा

All Type news: प्रेमिका को साथ लेकर घूमना और फिर उसे शॉपिंग करवाना एक युवक को भारी पड़ गया। पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ दबोचा लिया। बस फिर क्या था, पति -पत्नी मे मारपीट शुरू हो गई और सड़क पर भी काफी देर तक तमाशा चलता रहा । पुलिस उन्हें थाने ले गई । सोशल मीडिया पर भी यह मामला वायरल हो गई। दंपती ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की। मेरठ में गढ़ रोड स्थित नंदिनी प्लाजा में एक व्यक्ति प्रेमिका को लेकर गया । युवक मुजफ्फरनगर का निवासी है और मेरठ में खुद का अस्पताल चलाता है। कुछ ही देर में उसकी बीबी भी नंदिनी प्लाजा में पहुंच गई। उसने पति को एक लड़की के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया और खरीखोटी कहना शुरू कर दी। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई भी होने लगी। पूछने पर पता लगा कि महिला कांशीराम कॉलोनी की रहने वाली है। महिला ने अपनी बात मे कहा कि उसका पति 2 माह से उसे छोड़कर किसी और महिला के साथ में है। सूचना पर नौचंदी पुलिस वहां पहुंच गई और उन्हें थाने ले गई । महिला ने बताया कि निकाह( शादी )के बाद उसका पति जैदी सोसाइटी में किराए के रूम में रहने...